थाना पुसौर अन्तर्गत झिलंगीटार में रहने वाला माधव कुमार साव पिता भगतराम साव उम्र 24 दिनांक 10/09/2021 का थाना पुसौर में आवेदन देकर नौकरी लगाने के नाम पर रणविजय सिंह नामक शख्स द्वारा 3 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराया है ।
पीड़ित माधव साव बताया कि NTPC लारा में कम्प्युटर आपरेटर के पद पर प्राईवेट जॉब कर रहा है । वर्ष 2018 में अपने ईलाज के लिये जिला अस्पताल रायगढ गया हुआ था । इसी दौरान इसकी मुलाकात रणविजय सिंह नाम के व्यक्ति से हुई जो अपने आपको सरकारी अस्पताल में M.R. का जॉब करना बताया । रणविजय बातचीत में माधव को 3 लाख रूपये में अच्छी नौकरी लगा देना बताया और उसके घर का पता, मोबाइल नम्बर पूछ लिया । इसके बाद रणविजय सिंह, माधव को भरोसे में लेने दो-तीन बार उससे मिलने उसके घर झिलंगीटार चला गया । माधव उस पर विश्वास कर दिनांक 30.12.2019 को 01 लाख 50 हजार माधव अपने बडे पापाजी के सामने रणविजय को दिया और बांकी के 01 लाख 50 हजार अगस्त 2020 को रायगढ़ में दिया । रणविजय सिंह से माधव की बातचीत मोबाइल पर होती थी । बाद में पता चला कि रणविजय सिंह रायपुर का रहने वाला है । रुपए देने के बाद नौकरी नहीं लगता देख ठगी महसूस कर माधव द्वारा दिनांक 10/09/2021 को थाना पुसौर में आवेदन दिया गया । पुसौर पुलिस द्वारा आरोपी पर अप.क्र. 205/2021 धारा 420 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।