सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर माहौल अशांत करने वालों पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा सख्त कार्रवाई करने का निर्देश प्रभारियों को दिया गया है । निर्देशों के परिपालन में पिछले दो दिनों में 70 व्यक्तियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है ,जिनमें करीब 95 लीटर शराब की जप्ती हुई है । कार्रवाई दौरान थाना कापू, धरमजयगढ़ एवं पुसौर में अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले आरोपियों से 05 लीटर से अधिक शराब की जप्ती है । थाना धरमजयगढ़ अन्तर्गत बेहरापारा में आरोपिया अंजेला मिंज पति अमित मिंज उम्र 36 वर्ष सा0 वार्ड क्रं. बेहरापारा से 10 लीटर, थाना कापू अन्तर्गत बालकपोड़ी में आरोपी रामकुमार एक्का पिता सीताराम एक्का उम्र 30 वर्ष सा.बालकपोडी थाना कापू से 12 लीटर, ग्राम चाल्हा में आरोपिया रंगवती बैगा पति स्व.जयराम बैगा उम्र 30 वर्ष सा. चाल्हा थाना कापू से 10 लीटर तथा थाना पुसौर क्षेत्र अन्तर्गत आज दिनांक 10/09/2021 को ग्राम टपरदा में प्रधान आरक्षक मो.दिलदार कुरैशी के हमराह स्टाफ द्वारा आरोपी रवि यादव पिता आनंदराम यादव उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम टपरदा थाना पुसौर के घर शराब रेड कार्रवाई में 09 लीटर शराब जप्त किया गया है । आरोपी रवि यादव पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है ।