रायगढ़. छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा रायगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह ने बताया कि छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ का अनिश्चित कालीन हड़ताल 10 वे दिन भी जारी रहा. छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी अधिकारी संघ 9 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. संघ के आह्वान पर 1 दिसंबर को एक दिवसीय जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन किया गया तथा 2 दिसंबर से 12 दिसंबर तक पटवारियों ने काली पट्टी लगाकर शासन का ध्यान आकृष्ट किया एवं 13 दिसंबर से जिले के पटवारी प्रांतीय आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ का कहना है कि शासन प्रत्येक कार्य को ऑनलाइन कराना चाहता है लेकिन उसके द्वारा लैपटॉप प्रिंटर एवं स्कैनर पटवारियों को उपलब्ध नहीं कराया गया है. संघ की मांग है कि प्रत्येक पटवारी को लैपटॉप उपलब्ध कराया जावे एवं भुइया कार्यक्रम में आ रही परेशानी का निराकरण किया जावे, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति दिया जावे, बिना विभागीय जांच की एफ. आई .आर.नहीं दर्ज किया जावे, फिक्स टीए में बढ़ोतरी किया जावे, स्टेशनरी भत्ता में बढ़ोतरी किया जावे, नक्सली भत्ता दिया जावे, मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त किया जावे, अतिरिक्त प्रभार वाले पटवारियों को प्रभार भत्ता दिया जावे, वेतन विसंगति दूर किया जावे. छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ की मांगों का विजय झा प्रांत अध्यक्ष, शेख कलीमुल्लाह कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा रायगढ़ ने समर्थन किया है. मिनी स्टेडियम रायगढ़ में हड़ताली पटवारियों की सभा को संबोधित करते हुए शेख कलीमुल्लाह ने कहा कि आपकी मांगे जायज है और शासन इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा करें. शासन द्वारा पटवारियों की ब्रेक इन सर्विस करने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रांत अध्यक्ष विजय झा ने कहा कि शासन की यह कार्रवाई निंदनीय है .शासन को दमनात्मक कार्यवाही नहीं बल्कि संवाद करना चाहिए. हमारा संगठन आपके साथ हैं .हमारी मांग है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ के प्रतिनिधियों से चर्चा कर, मांगों को जल्द से जल्द पूरा करें.
315
