सावधान… महानदी फिर बरपा सकती है कहर ! सरिया नदी किनारे के दर्जन भर गांव रेड अलर्ट पर

by Kakajee News

रायगढ़।  प्रदेश भर में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है। गरियाबंद के सिकासेर डेम के 17 गेट खोले जाने के बाद पैरी नदी में बढ़ा जलस्तर अब महानदी में भी देखने को मिल रहा है। रायगढ़ से होकर गुजरने वाली महानदी का जल स्तर अब धीरे- धीरे बढ़ने लगा है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार सरिया, चंद्रपुर जाने वाले मार्ग पर लात नाले के उपर से पानी बहने लगा है। इस नाले का पुल पूरी तरह से डूब चुका है। इस पर नाव चलने लगी है। चंद्रपुर के हीरापुर इलाके में भी पानी का लेबल लगातार बढ़ने लगा है।

महानदी खतरे के निशान से थोड़े नीचे बह रही है। महानदी में बढ़े पानी का असर सरिया इलाके के नदी से लगे गांव पोरथ, तोरा, बोरा, परसरामपुर सहित दर्जन भर गांव में देखने को मिल रहा है। यहां के कई गांव में पानी घुसने की सूचना है। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर भी इस पूरे क्षेत्र में मुनादी कराकर रेड अलर्ट किया गया है।

Related Posts