दिल्ली। दिल्ली में आयोजित हो रहे महिला कांग्रेस के स्थापना दिवस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ सहित पूरे देश भर की महिला कांग्रेस की टीम पहुंची है।
कार्यक्रम का आयोजन एआईसीसी मैं हो रहा है परंतु यहां जो कार्यकर्ताओं के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है वहां दूर दूर से आई महिलाओं को नहीं खाना मिल पा रहा है और ना ही पानी इतना ही नहीं महिलाओं को दुर्व्यवहार का भी सामना करना पड़ रहा है उनके हाथों से प्लेट छीनी जा रही हैं।
पूरे देश भर से आई महिला कांग्रेस की टीम के भोजन व्यवस्था के लिए एक ही स्टाल लगाया गया है इस वजह से खाने के स्थान में भीड़ ज्यादा है महिलाओं को खाना नहीं मिल पा रहा है जिससे उनमें आक्रोश और रोष देखा जा रहा है इन महिलाओं का कहना है कि हम सभी अपना घर परिवार छोड़कर कार्यक्रम को सफल बनाने दिल्ली पहुंची है परंतु इस तरह की अव्यवस्था देखकर उन्हें काफी दुख पहुँचा है।
