रायपुर। राजधानी रायपुर में स्थित जंगली सफारी में गुरूवार की रात एक नर तेंदुए की मौत हो गई। तेंदुए की मौत के बाद जंगल सफारी की देखरेख करने वाले अधिकारियों में हडकंप मच गया है। नर तेंदुए की मौत के कारणों का अभी तक कोई पता नही चला है।
अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीते रविवार को प्रदेश के कांकेर जिले के चारामा तहसील के नजदीक से एक नर और एक मादा तेंदुए को रेस्क्यू किया था। रेस्क्यू के बाद वन मुख्यालय से दोनो तेंदुओं को कुछ दिनों तक जंगल सफारी में रखने के निर्देश थे।
वन विभाग की टीम दोनों को जंगल सफारी ले आई। इसके बाद मादा तेंदुए को बाद में जंगल में छोड़ा गया और केवल नर तेंदुए को जंगल सफारी में रखा गया था। इसके बाद नर तेंदुए की अचानक मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। चूंकि जंगल सफारी में जब इस तेंदुए को छोडा गया था तब उसे पूरी तरह स्वस्थ्य घोषित किया गया था लेकिन गुरूवार की रात उसकी मौत होनें से वन विभाग के अधिकारी सकते में हैं।
घटना की सूचना मिलते ही सफारी प्रबंधन ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं सफारी प्रबंधन ने मरे हुए तेंदुए के पोस्टमार्टम के लिए बाहर से डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा होगा। लेकिन जंगल सफारी के भीतर अचानक नर तेंदुए की मौत से वन विभाग की घोर लापरवाही सामने आ रही है। चूंकि जानकार सूत्रों के अनुसार इस नर तेंदुए की देखरेख में कहीं न कहीं चूक हुई थी जिससे इसकी मौत हो गई।
