पंजाब के बाद अब सबकी निगाहे छत्तीसगढ़ पर, यहां भी मुख्यमंत्री बदले जाने की चर्चा…..पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News

रायपुर। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से इस्तीफा मांग कर कांग्रेस ने बड़ा फैसला लिया है। इस बड़े फैसले के बाद अब इस सियासी हलचल का असर छत्तीसगढ़ में भी दिखाई देने लगा है। दरअसल यहां भी 16 जून के बाद मुख्यमंत्री बदले जाने की चर्चा जोरों पर है। हालांकि, पंजाब और छत्तीसगढ़ की परिस्थितियां अलग हैं। पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू, कुछ मंत्री और विधायकों ने कैप्टन के खिलाफ बगावत की थी जबकि छत्तीसगढ़ में बगावत जैसी कोई बात नहीं है। यहां दो नेताओं के बीच ढाई-ढाई साल सीएम बनने की बात है, लेकिन मुद्दा मुख्यमंत्री बदले जाने का ही है।

जैसे ही पंजाब के मुख्यमंत्री बदले जाने की खबर छत्तीसगढ़ पहुंची है, यहां भी नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। कांग्रेस से जुड़े लोग ही यह कह रहे हैं कि यदि ब्ळ में मुख्यमंत्री बदलने का निर्णय करना है तो हाईकमान एक-दो दिन में ही इसे भी कर देगा। उनका मानना है कि यदि कहीं एक बार बड़ा फैसला लिया जाता है उसे दूसरे स्थान पर लागू करना आसान होता है।


2018 चुनाव के बाद जब कांग्रेस की सरकार बनी तभी से एक फार्मूले की बात हुई। इसके तहत भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालेंगे ऐसा कहा गया। यह बात कभी आधिकारिक तौर पर नहीं कही गई, लेकिन सभी नेता, दिल्ली के सूत्र इस बात की पुष्टि करते हैं कि ऐसा हुआ था। 16 जून को बघेल सरकार के ढाई साल पूरे होने के बाद सिंहदेव समर्थकों ने उन्हें मुख्यमंत्री बनवाने के लिए दबाव बनाना शुरू किया। दिल्ली में भी हाईकमान को ढाई-ढाई साल के फार्मूले की याद दिलाई जाने लगी। इस दौरान दिल्ली में नेताओं के दौरे बढ़ गए।

राहुल गांधी ने भी छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ टीएस व बघेल से मीटिंग की, लेकिन नेतृत्व परिवर्तन पर कोई निर्णय नहीं हो सका। 25 अगस्त से फिर सरगर्मी बढ़ी। पता नहीं क्या चर्चा हुई कि प्रदेश से 50 से अधिक विधायक दिल्ली पहुंच गए। इनमें से कुछ लोगों ने कहा कि वे मुख्यमंत्री के समर्थन में वहां आए हैं। 27 अगस्त को राहुल गांधी ने एक बार फिर टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल को मिलने बुलाया। 4 घंटे बैठक के बाद बाहर निकले पीएल पुनिया ने कहा छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल ही रहेंगे, लेकिन टीएस सिंहदेव ने कहा एक ही चीज स्थायी है, वह है परिवर्तन।

Related Posts