कोसीर पुलिस की पेट्रोलिंग ग्राम मुडवाभांठा में की शराब रेड कार्रवाई , घर के सामने अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी से 09 लीटर महुआ शराब जप्त

by Kakajee News

रायगढ़.रायगढ़ जिले के सरिया विकासखण्ड में अवैध शराब की तस्करी को पकड़ने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के दिशा निर्देश पर पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है और आज एक बार फिर से सरिया थाने की टीम ने महुआ शराब बेचते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके पास से लीटर अवैध शराब भी जब्त की है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 22 सितंबर को थाना कोसीर से सहायक उप निरीक्षक एस.एन. टण्डन के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर रही पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम मुडवाभांठा के दुर्योधन जांगडे के घर शराब रेड कार्रवाही किया गया। पेट्रोलिंग को सूचना मिली थी कि दुर्योधन जांगडे घर के सामने अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री कर रहा है। पुलिस टीम को दुर्योधन जांगडे उसके घर के खुले आंगन में शराब बिक्री के लिये अपने पास जरकिन में महुआ शराब के साथ मिला। आरोपी दुर्योधन जांगडे पिता श्याम लाल जांगडे उम्र 38 वर्ष सा0 मुडवाभांठा थाना कोसीर के कब्जे से कुल 09 लीटर महुआ कीमती 900 रूपए का जप्त किया गया है। आरोपी पर थाना कोसीर में धारा 34 (2), 59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है।

Related Posts

Leave a Comment