रायगढ़. इंद्राविहार को सुरक्षित रखने के लिए यहाँ चारो ओर से चैनलिक फेंसिंग किया जा रहा था, लेकिन मौका पाकर कुछ युवक यहां से लोहे का एंगल और चैनलिक फेंसिंग की चोरी कर रहे थे। जहां बीते रात जब इसकी सूचना वनकर्मियों को लगी तो दो लोगो को पकड़ने में उन्होंने सफलता हासिल की। वहीं तीन लोग फरार हो गए। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात करीब सात बजे इंद्राविहार में लगाए गए चैनलिक फेन्सिंग के लोहे के एंगल और चैनलिक फेन्सिंग को चांदमारी निवासी कैलान साहू पिता अमृत लाल, रामभांटा निवासी सुमित टोप्पो पिता धरमु, छोटू उर्फ शिव तिर्की, लक्ष्मी लकड़ा और दीपक तिर्की चोरी कर रहे थे। तभी इसकी जानकारी वन अमला को लगी। ऐसे में विभागीय अमला ने तत्काल मामले को गम्भीरता से लिया और मौके पर पहुंचे। जहां कैलान साहू और सुमित को वन अमला ने पकड़ लिया। वहीं मौके से सुमित, छोटू और लक्ष्मी फरार हो गए। उनके पास से चोरी का 44 नग लोहे का एंगल बरामद किया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि पूर्व में इनके द्वारा 150 नग लोहे का एंगल और चैनलिक फेन्सिंग चोरी किया गया है। मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।