अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस , 15 से अधिक लोग हुए घायल, 50 से ज्यादा लोग थे सवार

by Kakajee News

कबीरधाम। आज रविवार को कबीरधाम जिले में यात्रियों से भरी बस पलट गई। इस हादसे में 15 से अधिक लोग घायल हुए है। ये हादसा पंडरिया थाना क्षेत्र के किसुनगढ़ गांव के पास सुबह करीब 10.30 हुई है। मिली जानकारी अनुसार ये बस बिलासपुर जा रही थी। अचानक अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया। इसके बाद लोगों की चीख पुकार मच गई। आसपास से गुजरने वाले लोगों ने मदद की। पुलिस व एंबुलेंस को जानकारी देकर घायलों को पंडरिया के सरकारी अस्पताल भेजा गया। राहत की बात है कि अभी तक हादसे में किसी की हताहत होने के खबर नहीं है, लेकिन कुछ लोगों को गंभीर चोट आई है। वही, इस हादसे की पीछे की वजह बस का पट्टा टूट जाना बताया जा रहा है। हालांकि, हादसे के कारण को लेकर पुलिस द्वारा जांच की जाएगी।

Related Posts

Leave a Comment