अडानी पावर प्लांट में हुआ हादसा मजदूर की मौत के बाद आक्रोश, प्लांट अंदर पाईप लाइन को वेल्डिंग करते समय मिट्टी घसने से हुआ हादसा

by Kakajee News

कोरबा के पताढ़ी गांव में स्थित अडानी पॉवर प्लांट में एक मजदूर की मौत के बाद सुरक्षा और प्रशासन पर सवाल उठाए जा रहे हैं। 30 वर्षीय सतीश शांडिल्य नामक मजदूर मिट्टी धंसने की घटना में मारा गया था। आरोप है कि प्लांट में सुरक्षा की कमी है और मजदूरों को बिना सेफ्टी गियर और प्रशिक्षण के काम पर लगाया जाता है। अडानी समूह पर मुनाफे की होड़ में मजदूरों की सुरक्षा और जीवन की अनदेखी का आरोप लगाया जा रहा है।
मजदूरों के आरोप है कि प्लांट में सुरक्षा की कमी है बिना सेफ्टी गियर और प्रशिक्षण के काम कराया जा रहा है।मुनाफे की होड़ में मजदूरों की सुरक्षा की अनदेखी की जा रही है । पुलिस ने मृतक के परिजनों और साथी मजदूरों के बयान दर्ज किए हैं प्रशासन पर अडानी समूह के प्रभाव के आरोप
मजदूरों की मांग है कि दोषियों पर आपराधिक मामला दर्ज कर कार्रवाई मृतक के परिजन को मुआवजा और प्लांट में परमानेंट नौकरी दिया जाना चाहिए।
मृतक सतीश कुमार के बड़े भाई पूनी राम ने बताया कि मूलतः कापन के रहने वाले है और पावर मैक कंपनी में काम करता था।पिछले 6 माह से काम करते आ रहा था उसे फोन पर उसके दोस्तों ने बताया कि सतीश दब गया उसे अस्पताल लेकर जा रहे है जहाँ आ देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी।सतीश वेल्डिंग का काम करता था और प्लांट में पाइप लाइन का वेल्डिंग कर रहा था इस दौरान मिट्टी घसने से वो दब गया जहा उसकी मौत हो गई।
मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक सतीश कुमार दो भाइयों में छोटा था और घर का कमाऊ पुत्र था एक बूढ़ी माँ और पिता का सहारा था। परिजनों का मांग है कि कम्पनी जो मुआवजा राशि है और प्रवधान है उन्हें दे नही तो प्लाट के सामने प्रदर्शन करने बाध्य होंगे ।
अडानी पॉवर प्लांट में इससे पहले भी एक युवक की करेंट में चिपककर मौत हो गई थी, जिसके बाद भी प्रशासन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या अडानी पॉवर प्लांट एक आधुनिक श्मशान बन चुका है, जहां मजदूरों की जान मुनाफे की आहुति चढ़ाई जाती है।

Related Posts

Leave a Comment