देखते ही देखते टीवी पत्रकार की डूबने से हुई मौत, कैमरा मेन गंभीर, क्यों और कैसे हुआ हादसा……. पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News

काकाजी डॉट कॉम की खास खबर। छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे ओडिसा के कटक में शुक्रवार की सुबह उफनती महानदी में फंसे एक जंगली हाथी को बचाने गई रेस्क्यू टीम के साथ गए स्थानीय टीवी संवाददाता की डूबने से मौत हो गई और उसका साथ कैमरा मेन गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना में कई लोग घायल हुए है और एक अन्य अभी तक लापता है।

यह घटना उस वक्त घटी जब रेस्क्यू टीम के साथ टीवी कव्हरेज की एक टीम भी उनके साथ थी और तेज बहाव में अचानक रेस्क्यू टीम की नाव का इंजन बंद हो गया और वे भंवर की चपेट में आ गए और देखते ही देखते न केवल नाव पलट गई, बल्कि टीवी पत्रकार की डूबने से मौत के अलावा उसका साथी के अलावा अन्य रेस्क्यू टीम के लोग घायल हो गए। बताया जाता है एक व्यक्ति अभी भी लापता है। जिसकी तलाश बचाव दल कर रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महानदी पार करने के प्रयास में मुंडुली बैराज के पास एक जंगली हाथी फंस गया। नदी में तेज बहाव के कारण हाथी हिल नहीं पा रहा था। ओडीआरएएफ की टीम ने हाथी को बचाने के लिए ऑपरेशन शुरू किया। क्षेत्रीय समाचार चैनल ओडिशा टेलीविजन (ओटीवी) के दो कर्मचारी – मुख्य संवाददाता अरिंदम दास और कैमरापर्सन प्रभात सिन्हा – भी बचाव नाव में थे, जो नदी में तेज धारा के कारण पलट गई।

देखें वीडियो

घटना के तुरंत बाद बचाव दल छह लोगों को किनारे पर ले आया, जबकि एक अन्य व्यक्ति अभी भी लापता है। बचाए गए लोगों को कटक के एससीबी अस्पताल ले जाया गया।

Related Posts