जंगल लकड़ी लेने गए ग्रामीण पर भालू ने किया हमला,घायल ग्रामीण घरघोडा सीएचसी में भर्ती

by Kakajee News

रायगढ़। लकड़ी लेने जंगल गए ग्रामीण पर भालू ने अचानक हमला कर दिया है। घायल ग्रामीण को डायल 112 की घरघोडा सीएचसी में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है।


इस संबंध मंे मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 11 बजे पूंजीपथरा राइनो को ग्राम तुमीडीह के जंगल में भालू एक ग्रामीण पर हमला कर उसके हाथ, पैर को काटकर चोट पहुंचाया था। पूंजीपथरा राइनो को मेडिकल इमरजेंसी का इवेंट मिलने पर ईआरवी वाहन में आरक्षक मुकेश चौबे, ईआरवी वाहन चालक के साथ ग्राम तुमीडीह पहुंचा, जहां भालू के हमले से घायल हुआ नीलांबर मांझी पिता सुकलाल मांझी उम्र 38 वर्ष निवासी तुमीडीह बताया कि सुबह लकड़ी लेने जंगल गया था, वहां अचानक भालू आकर हमला कर दिया, बड़ी मुश्किल से स्वयं को बचाया। आहत को डायल 112 स्टाफ द्वारा सीएचसी घरघोड़ा ले जाकर उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

Related Posts