एनएसएस से आता है अनुशासन व सेवा की भावना -अनुसूइया उईके, रायगढ़ के एनएसएस अधिकारी व स्वयंसेवकों को मिला राज्यपाल पुरस्कार

by Kakajee News

रायगढ़। प्रदेश की राजधानी रायपुर के प्रतिष्ठित दीनदयाल ऑडिटोरियम में महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके के कर कमलों से राष्ट्रीय सेवा योजना के श्रेष्ठ संस्थाा, कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसवकों का सम्मान प्रशस्ति पत्र, विशेष प्रतिक चिन्ह एवं नगद राशि के लिए ड्राफ्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया।


इस कार्यक्रम में रायगढ़ के नव प्रतिष्ठित शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय से विद्यालय स्तर पर श्रेष्ठ संस्था शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर (कार्यक्रम अधिकारी भोजराम पटेल प्राचार्य विद्या चरण प्रसाद कालो ) श्रेष्ठ कार्यक्रम अधिकारी के रूप में सुश्री स्नेहा था भाई नवागढ़  नवीन महाविद्यालय (प्राचार्य भूपेंद्र कुमार पटेल )महाविद्यालय स्तर पर श्रेष्ठ स्वयंसेवक नीरज कुमार सहित कार्यक्रम अधिकारी उत्तराकुमार सिदाार, प्राचार्य के.के.तिवारी एवं विद्यालय स्तर पर श्रेष्ठ स्वयंसेवक के रूप में छात्रा कुमारी चांद चौहान (कार्यक्रम अधिकारी पुष्पांजलि दासे प्राचार्य एस.एन. सिदार) को राज्य स्तर पर सम्मानित होने का गौरव हासिल हुआ।


इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से कार्यक्रम समन्वयक एवं एनएसएस के पदाधिकारी तथा स्वयं सेवक भी उपस्थित थे। राज्यपाल एवं कुलाधिपति अनुसुइया उइके ने एनएसएस स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि वे स्वयं राष्ट्रीय सेवा योजना के वालेन्टियर एवं कार्यक्रम अधिकारी भी रहे हैं जिसके माध्यम से उन्हें अपने व्यक्तित्व में निखार लाने का अवसर मिला।

उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का योगदान कोरोना काल में विशेष रुप से सराहनीय रहा तथा हर परिस्थिति में एनएसएस के स्वयंसेवक अपनी सराहनीय एवं उत्साहजनक भागीदारी निभाते रहे हैं।  राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि एनएसएस के माध्यम से अनुशासन राष्ट्रीय एकता एवं सेवा भावना का विकास होता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस एवं राज्य पुरस्कार अवसर पर सभी अतिथियों ने भी अपना प्रेरक उद्बोधन देते हुए एनएसएस की तारीफ की तथा स्वयं सेवकों का उत्साहवर्धन किया ।

Related Posts

Leave a Comment