गूगल से नंबर सर्च करना पड़ा भारी, तीन लाख रुपये चले गए, सरिया भी नहीं मिली….

by Kakajee News

मकान बनाने के लिए गूगल से नंबर निकाल कर सरिया मंगाना भीटी क्षेत्र के चाणक्यपुरी निवासी ओम प्रकाश सिंह को महंगा पड़ गया। उनके लगभग तीन लाख रुपये भी हाथ से चले गए और सरिया भी नहीं मिला।

आजमगढ़ के बरदह थाना के देहदुआर के मूल निवासी ओमप्रकाश सिंह भीटी क्षेत्र के चाणक्यपुरी में मकान बनवा रहे हैं। टाटा स्टील कंपनी का नंबर गूगल से निकाल कर कॉल कर उन्होंने कीमत की जानकारी ली। जालसाजों ने जो दाम बताया वह बाजार भाव से सस्ता था। जालसाजों ने विश्वास दिलाने के लिए रुपये लेने से पहले सरिया का वजन बताने के साथ ही ऑनलाइन टैक्स इनवाइस बिल भी भेज दिया। जालसाजों ने माल लोड कर ट्रक चालक का नंबर भी भेजा।

ओमप्रकाश ने जालसाजों द्वारा भेजे गए नंबर पर बात की तो ट्रक चालक ने कानपुर के रास्ते में होने की बात कही। विश्वास होने पर उन्होंने जालसाजों के बताए हुए बैंक खाते में 300279 रुपये आरटीजीएस कर दिए। रुपये भेजने के बाद न चालक का नंबर लगा और न उससे बात हो पाई, जिससे सौदा तय हुआ था। बैंक से पता करने पर सामने आया कि जालसाजों द्वारा भेजा गया अकाउंट नंबर किसी अमीना बीबी के नाम पर है।

Related Posts