समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र की सालेपुर पंचायत अंतर्गत मुसेपुर गांव में शनिवार को सांप काटने से दो सगे भाई-बहन की मौत हो गई। दोनों की पहचान गांव के रोहित साहू के पुत्र शिवम कुमार (13) और पुत्री ललिता कुमारी (12) के रूप में हुई है। घटना शनिवार सुबह की बतायी गयी है।
घटना के बारे में बताया गया है कि शनिवार सुबह घर के बगल के ही बगीचे में दोनों भाई-बहन फूल तोड़ने गए थे। फूल तोड़ने के दौरान ही विषैले सर्प ने दोनों को डंस लिया। इसके बाद दोनों बच्चों ने तत्काल इसकी जानकारी परिजनों को दी। जानकारी मिलते ही घर में अफरातफरी मच गई।
परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए दोनों बच्चे को पीएचसी सिंघिया लाया। जहां डॉक्टर ने दोनों भाई-बहन की गंभीर हालत देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान दोनों भाई-बहन की मौत हो गयी। शव को सिंघिया लाये जाने के बाद पुलिस उसे पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी कर रही थी।
इधर, परिजनों ने पीएचसी सिंघिया में कार्यरत डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा दोनों बच्चे को डॉक्टर ने पीएचसी में बिना इलाज किए रेफर कर दिया।