रायगढ़ । नगर के अग्रवाल समाज द्वारा महाराजा श्री अग्रसेन जयंती की जोरशोर से तैयारियां की जा रही है।इसी कड़ी में बुधवार को श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति द्वारा इसवर्ष के प्रोग्राम की विवरणिका लॉच की गई।जिसका अग्रोहा भवन में आयोजित गरिमामय और भव्य समारोह में वरिष्ठजनों की उपस्थिति में विधिवत विमोचन हुआ।अग्रोहा भवन में आयोजित समाहरोह मे सर्वप्रथम महाराजा श्री अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का श्रीगणेश हुआ। मंच पर ससम्मान अतिथियों को आमंत्रित किया गया।जिसमें अग्रवाल समाज रायगढ़ के वरिष्ठ सदस्य राधेश्याम अग्रवाल (लेन्ध्रा),गौरीशंकर गोयल (फैसन हाउस),अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष अग्रवाल,अग्रवाल मित्र सभा के अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, प्रदीप गर्ग,श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के संयोजक सुरेश गोयल,अग्रोहाधाम विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल,श्री अग्रसेन सांझा चूल्हा सुशील रामदास, समाजसेवी संजय अग्रवाल (एन. आर.),अनूप बंसल,श्रीमती रेखा महमिया,श्रीमती पायल अग्रवाल को मंच पर बतौर अतिथि मंचासीन हुए।आयोजन समिति के सदस्यों ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।साथ ही समाज के उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों का समाज के युवाओं द्वारा पुष्प की माला और दुप्पटा पहना कर अभिनंदन किया गया।कार्यक्रम का सफल मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया ने किया।
समाहरोह में स्वागत उदबोधन श्री अग्रसेन सेवा संघ ने पूर्व अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने दिया उन्होंने उपस्थित सभी अग्रबंधु का स्वागत किया और जयंती में होने वाले कार्यक्रम का विवरण दिया।अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने सभी को जयंती की शुभकामनाएं की और समाजकी एकजुटता के लिए खुसी जाहिर की।अग्रोहाधाम विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने भी सभी को जयंती की शुभकामनाएं देते हुए समाज द्वारा निर्माण कराये जारहे सर्वसुविधा युक्त अग्रोहाधाम के विषय मे जानकारी दी।उन्होंने निर्माणाधीन भवन में निरंतर अपना समय देकर देखरेख करने के लिए समाज के वरिष्ठ राधेश्याम अग्रवाल (लेन्ध्रा) की सराहना करते हुए कहा कि यह भवन इन्हीं के मार्गदर्शन में तैयार हो रहा है और निर्माण समिति को लगातार उनके अनुभवों का लाभ हो रहा है।
श्री अग्रसेन सांझा चूल्हा के प्रमुख सुशील रामदास अग्रवाल ने जयंती की तैयारियो कि सराहना की और समाज के हर वर्ग को जयंती के प्रत्येक कार्यक्रम से जुड़ने का आवाहन किया।उन्होंने उनकी टीम द्वारा संचालित समाज की संस्था श्री अग्रसेन सांझा चूल्हा में हो रहे कार्यो की भी जानकारी भी दी साथ ही महाराजा श्री अग्रसेन जी की 5145 वी जयंती की शुभकामनाएं दी।इसके साथ ही समाज के वरिष्ठजनों को मंच पर आमंत्रित कर मंचासीन अतिथि द्वारा इस वर्ष 2021 की विवरणिका का विमोचन कर समाज को समर्पित किया गया।श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के संयोजक सुरेश गोयल ने कम समय मे गरिमामयी उपस्थिति के लिए समाज के लोगो का आभार व्यक्त किया और साथ ही मिलकर श्री अग्रसेन जयंती के कार्यक्रम को सफल बनाने का आवाहन किया।
समारोह में अग्रवाल समाज से घनश्याम बंसल,सुनील अग्रवाल (लेन्ध्रा),नवनीत जगतरामका, बजरंग महमिया,गोपाल अग्रवाल (वकील),प्रेम अग्रवाल (किरोड़ीमल), भाई महावीर अग्रवाल,रमेश छापरिया,अजय अग्रवाल (विधायक),पवन अग्रवाल (लट्ठा),राजकुमार अग्रवाल (कॉपी),आनंद बेरीवाल,गुलाब जैन,प्रफुल अग्रवाल (सुभाष चौक), नंदकिशोर अग्रवाल (स्वेता),दीपक डोरा, सुभाष चिराग, संजय अग्रवाल (सचिव अग्रसेन सेवा संघ),पूनमचंद अग्रवाल (बैजनाथ),गौतम अग्रवाल (विधायक),मनोज अग्रवाल (हौंडा),कैलाश बेरीवाल, लिल्लु अग्रवाल (तुलसी),कमल अग्रवाल (सरिया), प्रमोद अग्रवाल (चरक),विकाश केड़िया, शिव तायल,शंकरलाल अग्रवाल (सराईपाली),नवल अग्रवाल, पंकज हौंडा,मनोज बंसल (गोमती), पंकज गोयल, नरेंद्र रतेरिया, मुकेश गोयल (कालिंदी कुज),कैलाश अग्रवाल (तुलसी), राजा जैन,मनोज अग्रवाल (कार्ड),संतोष अग्रवाल (जे आर एम),विकाश अग्रवाल (पुष्पक),अनिल गर्ग,महेन्द्र बंसल,गब्बर डालमिया, जयभगवान अग्रवाल, अजय अग्रवाल (नई पीढ़ी),कमल सावड़िया, राजेश अग्रवाल (9995),गोपाल बापोडिया, मुकेश अग्रवाल (कोतरलिया), अशोक अग्रवाल (ब्लू चिप),मनीष पालीवाल,कमलेश रतेरिया,आनंद मोदी,विमल अग्रवाल (रक्तविर), राहुल महमिया,अधीश रतेरिया,सीटू अग्रवाल, नीरू अग्रवाल,शक्ति अग्रवाल,मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष शास्वत मित्तल,तरुण अग्रवाल (संजीवनी),ऐश अग्रवाल,आकाश निगानिया,विनय अग्रवाल (जूटमिल),दिनेश गर्ग और महिलाओं में किरण अग्रवाल (राधे) कविता बेरीवाल,लता डोरा,आशा टाइटन,आशा बेरीवाल,लक्ष्मी अग्रवाल, रितिका बेरीवाल, सहित बडी संख्या में अग्रबंधू उपस्थित थे।