इतना बता दे ने लोगों का दिल चुराया, सोशल मीडियो में मचा रही धूम……..WATCH VIDEO

by Kakajee News

रायगढ़. रायगढ़ शहर में शुक्रवार को राजापारा में स्थित होटल मेजबान में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। इस दौरान रायगढ़ के युवाओं के द्वारा यू ट्यूब पर सरवर हुसैन नाम के चैनल पर कल रिलीज वीडियो एल्बम सॉन्ग इतना बता दे पर चर्चा हुई।


कला की नगरी कहे जाने वाले रायगढ़ के होनहार युवाओं के द्वारा वीडियो सॉन्ग इतना बता दे की शूटिंग रायगढ़ में की गई है। इस सॉन्ग में अभिनेता और अभिनेत्री का किरदार रायगढ़ के ही सरवर हुसैन और सिमरन तिवारी ने निभाया है। खास बात ये है की मुख्य किरदार निभाने वाले सरवर हुसैन ने इस गीत को गाया भी है।

सरवर हुसैन की दिलकश आवाज और उनकी अदायगी काबिलेतारीफ है। जिन्होंने भी इसे देखा है वे मुक्तकंठ से प्रशंसा कर रहे हैं। इस सॉन्ग को दाऊद हिंदुस्तानी ने लिखा है। यह गीत अभी सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म यूट्यूब पर सरवर हुसैन नाम के चैनल पर रिलीज किया गया है जो अब बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस सॉन्ग की बैकग्राउंड में रायगढ़ की सुंदरता और विविधता का शानदार तरीके से फिल्मांकन कर दिखाया गया है।

सॉन्ग इतना बता दे में युवा कलाकार सरवर हुसैन और सिमरन तिवारी की जुगलबंदी को लोग काफी पसंद कर रहे है और इस सॉन्ग की स्टोरी भी काफी लाजवाब है जिसका लोग आनंद ले रहे हैं।आज प्रदेश में रायगढ़ हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहा है । रायगढ़ के कलाकारों ने रायगढ़ की शान को हरदम बढ़ाया है। यहां के उभरते कलाकार निश्चित तौर पर भविष्य में देश विदेश में रायगढ़ का नाम रोशन करेंगे।

ऐसे समय में जब आज का युवा वर्ग अपने आपको उपेक्षित मानकर नशे के आगोश में समाता जा रहा है और अपराधिक घटनाओं की ओर उसका रूझान बढ़ा है। इन विपरीत परिस्थितियों के बीच रायगढ़ के युवाओं के द्वारा लॉच किया गया वीडियो एलबम इतना बता दे जिले के युवाओं को रचनात्मकता की ओर प्रेरित करता है।

संगीत क्रेडिट
-गीत: इतना बता दे
-गायक: सरवर हुसैन
-गीतकार एवं लिरिकिस्ट: दाउद हिंदुस्तानी
-म्यूजिक अरेंजर/मिक्सिंग/मास्टरिंग : गुरुस म्यूजिक लैब

वीडियो क्रेडिट
-कास्ट: सरवर हुसैन, सिमरन तिवारी, अंजलि मेहर, जय शंकर कुलहारा, नितेश शर्मा, जुनैद साबरी, ओम प्रकाश महिलाने
-डीओपी/निदेशक : दीप्तांशु छडीमाली
-वीडियो एडिटर/कलरिस्ट: डिजी एंड रील प्रोडक्शन
-सहायक निर्देशक/पोस्टर डिजाइन :राहुल विश्वकर्मा
-स्क्रिप्टराइटर: अतहर हुसैन
-निर्माता: अतहर हुसैन
-सहायक: दुर्गेश यादव, आदित्य डेविड, सरंधर सिंह

विशेष धन्यवाद –
-श्री। सुशील मित्तल (गैलेक्सी मॉल)
-श्री। निशिकांत गुप्ता (कैफे चॉकलेड)
-श्री। मुबस्सिर हुसैन (होटल मेज़बान)

Related Posts