15 मिनट समय घटा ट्रेनों को किया सुपरफास्ट, 75 रुपये तक बढ़ गया किराया

by Kakajee News

यात्री पहले से ही स्पेशल ट्रेन के नाम पर निर्धारित किराए से अधिक दे रहे थे कि रेलवे ने एक बार फिर उनकी जेब पर बोझ डाल दिया है। महज 10 से 15 मिनट समय घटा कर पूर्वोत्तर रेलवे की तीन ट्रेनों को सुपरफास्ट कर दिया, जिससे किराया 30 से 75 रुपये तक बढ़ गया है।

रेलवे ने गाजीपुर-बांद्रा, लखनऊ-बांद्रा और बनारस-उधना स्पेशल के नाम के आगे सुपरफास्ट जोड़ दिया है। इससे समय में कोई खास अंतर तो नहीं पड़ा लेकिन किराया जरूर बढ़ गया। स्लीपर में आरक्षण कराने वाले यात्रियों को 30 रुपये, थर्ड और सेकण्ड एसी में 45 रुपये और फर्स्ट एसी में आरक्षण कराने वाले यात्रियों को 75 रुपये अधिक देने होंगे।

सभी ट्रेनें पहले वाली, नाम कोविड और पूजा स्पेशल
वर्तमान में जो ट्रेनें चल रही हैं वे सभी पहले वाली ही हैं लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद जब ट्रेनें चलीं तो उन्हें कोविड और पूजा स्पेशल बना दिया गया। पूजा स्पेशल के नाम पर यात्रियों को 150 से 500 रुपये तक अधिक किराया देना पड़ रहा है। दादर और गोदान एक्सप्रेस में भी पूजा और स्पेशल के नाम पर एक जगह और एक ही क्लास के किराए में 150 से 400 रुपये का अंतर है।

ऐसे समझिए किराए का बोझ
गोरखपुर-एलटीटी (दादर 05018)
कोविड के पहले किराया कोविड के बाद
स्लीपर 680 रुपये 855 रुपये
थर्ड एसी 1810 रुपये 2180 रुपये
सेकण्ड एसी 2626 रुपये 3045 रुपये

ये ट्रेनें हो गईं सुपरफास्ट, बदल गया नम्बर
09021 बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ स्पेशल एक्सप्रेस सुपरफास्ट के रूप में परिवर्तित नम्बर 20921 से चलेगी।
09022 लखनऊ-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस सुपरफास्ट के रूप में परिवर्तित नम्बर 20922 से चलेगी।
09041 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस सुपरफास्ट के रूप में परिवर्तित नम्बर 20941 से चलेगी।
09042 गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस एक्सप्रेस सुपरफास्ट के रूप में परिवर्तित नम्बर 20942 से चलेगी।
09057 ऊधना-बनारस एक्सप्रेस सुपरफास्ट के रूप में परिवर्तित नम्बर 20929 से चलेगी।
09058 बनारस-ऊधना एक्सप्रेस सुपरफास्ट के रूप में परिवर्तित नम्बर 20930 से चलेगी।

Related Posts

Leave a Comment