योग टीचर ने करवाया ऐसा आसन, टूट गई महिला की जांघ की हड्डी

by Kakajee News

पिछले कई सालों से दुनियाभर के तमाम देशों में योग का चलन खूब बढ़ गया। लोग स्वस्थ रहने के लिए और खुद को अध्यात्म से जोड़ने के लिए योग करते नजर आए हैं। हाल ही में चीन से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक महिला का पैर योग करते समय अचानक टूट गया। यह सब तब हुआ जब महिला की योग टीचर ने उसे ड्रैगन आसन करने के लिए कहा। टीचर ने खुद यह आसन करके बताया, इसके बाद जैसे ही महिला ने इसे किया, उसकी जांघ की हड्डी ही टूट गई।

दरअसल, यह घटना चीन के अन्होई प्रांत की है। ‘इंडिपेंडेंट’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का नाम वांग है। यह महिला एक निजी योग टीचर के यहां योग सीखने जाती थी। इसी बीच उनकी योग टीचर ने उन्हें ड्रैगन आसन करने के लिए कहा। महिला ने कहा कि मेरी टीचर मेरे थाई को काफी तेजी से पुश कर रही थी। मुझे उसी दौरान बहुत दर्द हुआ और मैं उसे हिला ही नहीं पा रही थी।

महिला ने बताया कि उस दौरान भी नहीं पता चल पाया कि क्या हुआ है, बस उसके पैर हिल नहीं रहे थे, जब दर्द बढ़ गया तो उसे अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हड्डी में फ्रैक्चर है। यह तय हुआ कि इसे ठीक करने के लिए ऑपरेशन करने की जरूरत है। पहले तो महिला डर गई लेकिन जब डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन के बाद ही यह सही हो पाएगा तो महिला तैयार हो गई।


रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का ऑपरेशन हुआ और वह महिला करीब 16 दिनों तक अस्पताल में रही। इस दौरान वो बिलकुल भी नहीं चल पा रही थी। हालांकि उस महिला की योग टीचर ने ही अस्पताल का पूरा खर्च उठाया। उन्होंने करीब चार लाख रुपये इलाज पर खर्च किए।

फिलहाल महिला धीरे-धीरे रिकवर कर रही है। महिला ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए बताया कि वह टीचर काफी अच्छी थी लेकिन अचानक पता नहीं क्या सूझा और वह उसे ड्रैगन पोज करवाने लगी और उसने खुद यह आसान करके बताया। जब महिला ने उस आसन को करना चाहा तो उसकी जांघ की हड्डी टूट गई।

Related Posts

Leave a Comment