Bilaspur Crime News: मकान बेचने का झांसा देकर व्यवसायी से 20 लाख की धोखाधड़ी

by Kakajee News

बिलासपुर। Bilaspur Crime News: जमीन और मकान बेचने का सौदा कर बिल्डर ने व्यवसायी से 20 लाख स्र्पये ले लिए। इसके बाद जमीन और मकान की रजिस्ट्री करने टालमटोल करने लगा। व्यवसायी ने अपने स्र्पये वापस मांगे तो बिल्डर उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़ित व्यवसायी ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

सिविल लाइन क्षेत्र के मंगला ग्रीन गार्डन कॉलोनी में रहने वाले मनोज कुमार केशरवानी व्यसायी हैं। उन्होंने सोनगंगा कॉलोनी में जमीन खरीदने के लिए बिल्डर आरएस बागड़िया से 55 लाख में सौदा किया। सौदे के बाद उन्होंने 20 लाख स्र्पये बिल्डर के एकाउंट में ट्रांसफर किए। बाद में बिल्डर में पांच लाख स्र्पये घरेलु खर्च के लिए स्र्पये मांगे। इस पर व्यवसायी उन्हें स्र्पये दे दिए। बिल्डर ने पांच लाख वापस कर दिए।

इसके बाद जमीन की रजिस्ट्र कराने के लिए टालमटोल करने लगा। जमीन की रजिस्ट्री नहीं होने पर व्यवसायी ने अपने स्र्पये वापस मांगे। इस पर बिल्डर ने उन्हें चार चेक दे दिए। बैंक में जमा करने पर चारों चेक बाउंस हो गए। व्यवसायी ने इसकी जानकारी देकर बिल्डर से स्र्पये देने कहा। इस पर बिल्डर उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा। व्यवसायी ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

पुलिस अधिकारी से बताई रिश्तेदारी

पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि स्र्पये वापस मांगने पर बिल्डर जान से मारने की धमकी देता है। वहीं, उसने जिले के एक बड़े पुलिस अधिकारी से अपनी रिश्तेदारी भी बताई। बिल्डर की धमकियों से परेशान होकर उन्होंने पूरे मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही है।

Related Posts

Leave a Comment