रायगढ़। गुरूवार की शाम थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक उत्तम साहू हमराह स्टाफ देहात पेट्रोलिंग पर थे। इस दौरान ग्राम रक्सापाली में उन्हें मुखबिर से ग्राम लोढाझर हाईवे के बगल मुरा रोड़ पर कुछ जुआडियान के जुआ फड पर जुआ खेलने की सूचना मिली।
थाना प्रभारी द्वारा स्टाफ के साथ मौके पर घेराबंदी कर रेड किया गया, जहां जुआडियान बुद्धेश्वर साहू पिता सीताराम साहू उम्र 35 वर्ष साकिन तिलाईपाली, प्रेम चंद साहू पिता केदार नाथ उम्र 36 वर्ष, प्रदीप श्रीवास पिता रामधन साहू उम्र 35 वर्ष, कृष्णा कुमार साहू पिता प्रेमलाल उम्र 29 वर्ष डालेश्वर साहू पिता छोटूलाल उम्र 36 वर्ष सभी ग्राम लोढाझर थाना भूपदेवपुर मोमबत्ती की रोशनी में 52 पत्ते तास से जुआ खेलते पकड़े गये, जिनके फड एवं पास से नगदी रकम 21,500- रूपये व जुआ सामग्री जप्त किया गया है। आरोपियों पर थाना भूपदेवपुर में 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम साहू के साथ सहायक उप निरीक्षक देव प्रसाद चौहान, प्रधान आरक्षक जगदीश नायक, आरक्षक मुरली मनोहर पटेल, त्रिभुवन सिदार की सक्रिय भूमिका रही है ।
