Crime In Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना पुलिस ने करारा ढाबा में सोमवार रात छापामार कार्रवाई की। इस दौरान ढाबा में अवैध रूप से शराब बिक्री की जा रही थी। पुलिस ने शराब पिलाते ढ़ाबा मैनेजर गिरफ्तार किया है। वहीं संचालक फरार हो गया।
तेलीबांधा थाना पुलिस को मुखबिर से ढाबा में शराब परोसे जाने की सूचना मिली। पुलिस ने करारा ढाबा में छापे की कार्रवाई की। अवैध रूप से शराब बिक्री करने के साथ ही लोगों को शराब पिलाते पाए जाने पर ढाबा के मैनेजर सुनील सिदार से ढाबा संचालक के संबंध पूछताछ करने पर ढाबा संचालक का नाम सन्नी भाटिया होना बताने के साथ ही सन्नी भाटिया द्वारा ढाबा में लगातार शराब बिक्री करना और लोगों को शराब पिलाना बताया गया।शराब बिक्री करने और लोगों को शराब पिलाने के संबंध में मैनेजर सुनील सिदार से वैध कागजात की मांग की गई, लेकिन उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या अन्य कागजात नहीं दिया गया। पुलिस ने आरोपित सुनील सिदार को गिरफ्तार किया है। वहीं संचालक सन्नी भाटिया अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
रामकुंड इलाके में चाकूबाजी के छह आरोपित गिरफ्तार
राजधानी के रामकुंड इलाके में हुई चाकूबाजी में मामले में छह आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। हमले में दो युवकों को गंभीर चोट आई है। पुलिस ने दो नाबालिग समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपित सत्यम नेताम, बलराम धीवर, शनि चौधरी, रितेश ढीमर समेत दो अपचारी बालक की गिरफ्तारी की गई है। आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 506-बी, 323, 34 के तहत कार्रवाई की गई है।
आजाद चौक थाना पुलिस ने बताया कि रविवार देर रात रामकुंड इलाके में घटना हुई थी। आपसी बातचीत में मामूली विवाद हुआ और दो पक्षों में लड़ाई हुई। शिकायत मिलते ही छह आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों ने मामूली विवाद के कारण चाकूबाजी, पत्थर और राड से हमला किया था। सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हुई। इसके बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपितों की पहचान की।