हमारे देश में एक बड़ी संख्या में लोग डिजिटल लेने-देने के लिए नेट बैंकिंग का उपयोग करते हैं। नेट बैंकिंग की मदद से हमारे कई काम घर बैठे हो जाते हैं। ऐसे में समय और धन की काफी बचत होती है। वहीं दूसरी तरफ बीते कुछ सालों में इस तरह के कई मामले सामने आए हैं, जहां पर नेट बैंकिंग करने वाले यूजर्स के साध ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई है। इस कारण उनको एक बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा।
अगर आप भी लेन-देने के लिए नेट बैंकिंग का यूज करते हैं, तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखते, तो ज्यादा संभावना है कि आप भी धोखाधड़ी का शिकार बन सकते हैं। भारत में साइबर फ्रॉड से जुड़े कई मामले रोजाना सामने निकल कर आ रहे हैं। ऐसे में हर मोर्चे पर सजग रहने की जरूरत है, नहीं तो कब क्या हो जाए कुछ पता नहीं होता है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं उन बातों को, जिनका नेट बैंकिंग करते समय खास ध्यान रखना चाहिए।
कुछ महीनों के अंतराल पर बदलते रहें अपना पासवर्ड
अगर आप नेट बैंकिंग का उपयोग करते हैं, तो आपको कुछ महीनों के अंतराल पर अपने पासवर्ड को बदलते रहना चाहिए। ऐसे में थर्ड पार्टी द्वारा आपके नेट बैंकिंग को एक्सेस करने की संभावना काफी कम हो जाएगी। इसके अलावा अपने पासवर्ड को हमेशा कॉन्फिडेन्शियल रखें।
पब्लिक कंप्यूटर से ना करें लॉगिन
आपको कभी भी किसी सार्वजनिक डिवाइस या कंप्यूटर से नेट बैंकिंग के लिए लॉगिन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने पर दूसरे व्यक्ति के द्वारा आपके पासवर्ड को ट्रेस किया जा सकता है। इस कारण आपको भविष्य में एक बड़े नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है।
विश्वसनीय एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें
अगर आप डिजिटल लेन-देन से जुड़ी गतिविधि अपने कंप्यूटर में करते हैं, तो आपको एक विश्वसनीय एंटीवायरस सॉफ्टवेयर उसमें जरूर इंस्टॉल कर लेना चाहिए। इससे आपका सिस्टम काफी सिक्योर हो जाएगा। वहीं कोई तीसरा व्यक्ति साइबर फ्रॉड करने के उद्देश्य से आपके सिस्टम के फायरवॉल को ब्रीच नहीं कर पाएगा।
किसी के साथ भी अपनी बैंक डिटेल्स को शेयर ना करें
आपको अपनी बैंक डिटेल्स किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए। अक्सर कई लोग आपकी बैंक डिटेल्स को चोरी करके फ्रॉड करने की कोशिश करते हैं। ऐसे में आपको एक बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।