उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पर्व की दी पूर्णाहूति,नदी घाटो में जुटे व्रतियों के साथ हजारों श्रद्धालु

by Kakajee News

रायगढ़। सूर्य की उपासना के महापर्व छठ के अवसर पर वत्रियों के साथ श्रद्धालुओं ने आज शुक्रवार की सुबह नदी घाटो पर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठ लोक पर्व की पूर्णाहूति दी। इस अवसर पर केलो नदी के अधिकांश घाटो पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई।


मंगलवार को नहाए-खाए के पर्व के साथ शुरू हुए छठ महापर्व के तीसरे दिन डूबते सूर्य को छठ व्रतियों ने अर्घ्य देकर पूजा- उपासना की थी। इसी क्रम में श्रद्धालुओं ने आज सुबह-सुबह ही घाट पर पहुंचकर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। जिसके बाद उपवास रखने वाले व्रतियों ने छठ मैया का प्रसाद ग्रहण कर व्रत तोड़ा। छठ पूजा करने का उद्देश्य जीवन में सूर्यदेव की कृपा और छठ मैया का प्रेम-आशीष पाना है। सूर्य की कृपा से आयु और आरोग्य की प्राप्ति होती है तो वहीं छठ मैया के आशीष से इंसान को सुख-शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है।


छठ अकेली ऐसी पूजा है, जिसमें उगते हुए और अस्त होते हुए सूर्य की पूजा की जाती है। अस्त होता सूरज जहां आपको कालचक्र के बारे में बताता है तो वहीं उगता सूरज नई सोच और ऊर्जा का प्रतीक है और जीवन में आगे बढ़ने के लिए इन दोनों चीजों का होना बहुत ज्यादा जरूरी है। आम से लेकर खास तक सभी ने पूरी श्रद्धा के साथ छठ पूजा की और अपने परिवार की खुशहाली के लिए सूर्य भगवान और छठ मैया से प्रार्थना की।

Related Posts