मोहम्मद रफी, लता मंगेश्कर, मन्ना डे, सोनू निगम के बाद अब छत्तीसगढ़ी गाने को उदित नारायण ने आवाज दी है। छत्तीसगढ़ी गीत को बढ़ावा देने के लिए भिलाई के गीतकार पल्लव शाह ने ‘तोर सुरता मा…यानी तेरी याद में” गीत लिखा। प्रेम कहानी पर आधारित गीत को पहचान दिलाने के लिए उदित नारायण का सहारा लिया गया। इसकी शूटिंग धमतरी, डोंगरगढ़ में की गई है। पांच मिनट के गाने में भिलाई के कलाकार रियाज खान और दुर्ग की ज्योत्सना ताम्रकार किरदार निभाते दिख रही हैं।
बता दें कि भिलाई के सेक्टर-6 निवासी पल्लव शाह ने कोरोना काल में तोर सुरता मा…यानी तेरी याद में गीत को लिखा और इसकी शूटिंग भी हुई। इसकी शूटिंग डोंगरगढ़ के पनिया और धमतरी शिव मंदिर परिसर हुई। इसे पूर्ण करने में करीब छह माह का समय लगा। इस पांच मिनट के गीत में दुर्ग जिले के 15 कलाकार शामिल हुए। इस छत्तीसगढ़ी गीत को आवाज बालीवुड के मशहूर गायक संगीतकार उदित नारायण ने दी।
मशहूर सिंगर उदित नारायण को पापा कहते हैं बेटा बड़ा नाम करेगा, गीत के लिए फिल्म फेयर अवार्ड भी मिल चुका है। वह अब तक 30 भाषाओं में करीब 15 हजार गीत गा चुके हैं। छत्तीसगढ़ी गीत तोर सुरता मा गीत को उन्होंने 25 दिसंबर को रिलीज किया है, जिसे मात्र चार दिन में 40 हजार से अधिक लोगों ने सुना है।
इन कलाकारों ने किया काम
गीत तोर सुरता मा के प्रोड्यूसर पल्लव शाह, सिंगर उदित नारायण, दीपा धुर्वे, रियाज खान, ज्योत्सना ताम्रकार, म्यूजिक लोकेश ठाकुर, लिरिक्स पल्लव शाह, पवन रेड्डी, सतीश देवांगन, रोहित सिन्हा मुंबई, आदित्य प्रताप सिंह कोरियोग्राफर, मेकअप विलास राऊत ने इस गीत में शानदार किरदार निभाया है। इस गीत के रिलीज होने पर प्रशंसक प्रशांत कुमार क्षीर सागर समेत अन्य कलाकारों ने हर्ष जताया है।
