रायगढ़। मणिपुर में माओवादी हमले में शहीद कर्नल विप्लव और उनकी पत्नी अनुजा के साथ पांच वर्षीय बेटे अबीर के पार्थिव शरीर आज दोपहर करीब एक बजे इंफाल से वायुसेना के विशेष विमान से जिंदल हवाई पट्टी पर पहुंचा उसके बाद वहां मौजूद जिले की सांसद गोमती साय, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, लैलूंगा विधायक चक्रधर सिदार, धरमजयगढ़ विधायक लालजीत राठिया सहित सेना के अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित करके पार्थिव शरीर को सेना द्वारा सजाए गए एक वाहन में रखकर शहीद विप्लव के घर भेजा गया। इस गमगीन अवसर पर हजारों की संख्या में लोग जिंदल एयरपोर्ट पर पहुंच गए और वीर शहीद विप्लव व उनकी पत्नी व बेटे को नम आंखों से श्रद्वांजलि देते हुए रायगढ़ के शेर को विदाई दी।
माओवादी हमले में शहीद कर्नल विप्लव तथा उनकी पत्नी अनुजा व पांच साल के बेटे अबीर को अपनी श्रद्वांजलि देने हजारों की संख्या में भीड उमड़ी। जैसे ही भारतीय सेना का हवाई जहाज रायगढ़ के जिंदल हवाई पट्टी पर उतरा तो लोगों ने विप्लव अमर रहे के नारे लगाते हुए अपनी भावभीनी विदाई दी। ऐसा लग रहा था जैसे जन सैलाब उनके दर्शन के लिए उमड़ पडा है। शहर के हर चौक चौराहों पर आज सुबह से ही दुकानें व आफिस बंद करके अपने वीर सिपाही को श्रद्वांजलि देने के लिए फूल मालाएं व फूलों की बरसा करते हुए अंतिम विदाई दी।
पांच किलोमीटर लंबे इस सफर में जगह जगह हजारों की भीड ने शहीद कर्नल विप्लव को नम आंखों से याद करके माओवादियों के कायराना हरकतों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वीर सपूत विप्लव अमर रहे के नारे लगाए। श्रद्वांजलि देने के लिए छ.ग. शासन की तरफ से रायगढ़ पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री रायगढ़ पहंुचे उन्होंने रामलीला मैदान में शहीद के पार्थिव शरीर में पुष्पांजलि अर्पित् करने के बाद कहा कि शहीद कर्नल विप्लव की कुर्बानी को देखकर अपनो को खोने का गम क्या है उनसे ज्यादा कौन समझ सकता है।
बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अब समय आ गया है ऐसे हमलों का जवाब उसी अंदाज में देना चाहिए। उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने तीनों को अपनी श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए यह भी कहा कि उनकी कुर्बानी जाया नही जाएगी। चूंकि अब वक्त आ गया है कि राज्य व केन्द्र सरकार मिलकर कडी से कडी कार्रवाई दोषियों के खिलाफ करे।
रामलीला मैदान में श्रद्वांजलि कार्यक्रम के बाद शहर के सभी प्रमुख मार्ग व चौक चौराहों से होते हुए तीनों का पार्थिव शरीर सर्किट हाउस के पास स्थित मुक्तिधाम पहुंचा जहां गार्ड ऑफ आनर के बाद शहीद विप्लव के छोटे भाई असम रायफल्स के लेफ्टिनेंट कर्नल अनय त्रिपाठी ने अपने बड़े भाई व भाभी को मुखागिनी देकर अंतिम संस्कार किया उसके बाद पांच वर्षीय भतीजे अबीर को दफना कर अंतिम क्रिया क्रम किया।