देश की सेवा में जान न्यौछावर करने वाले वीर जवान का शव रायगढ़ पहुंचा, जगह जगह लोगों ने फूल वर्षा कर दी अंतिम विदाई….WATCH VIDEO

by Kakajee News

रायगढ़। रायगढ़ शहर का एक वीर सपूत देश की सेवा करते-करते मणिपुर में अपनी जान न्यौछावर कर गया। लेकिन सबसे दुख की बात ये है कि मणिपुर में हुए इस आतंकी हमले में शहीद कर्नल के बेटे और पत्नी की भी मौत हो गई। घर के सदस्य आंसूओं के सैलाब में डूबे हुए हैं। वो बार-बार अपने बेटे को याद कर रहे हैं। क्योंकि कर्नल विपल्व त्रिपाठी अपने घर के बड़े बेटे थे। घटना के दो दिन बाद भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से शहीद कर्नल विप्लव उनकी पत्नी अनुजा व बेटे अबीर का पार्थिव शरीर आज जिंदल एयरपोर्ट में रायगढ़ पहुंचा।


मणिपुर में शहीद हुए रायगढ़ के बेटे कर्नल विप्लव त्रिपाठी , उनकी धर्मपत्नी अनुजा और मासूम बेटे अबीर का पार्थिव शरीर सोमवार की दोपहर साढ़े 12 बजे वायुसेना के विशेष विमान से जिंदल एयरपोर्ट पहुंचा। एयरपोर्ट में तीनों शहीदों के अंतिम दर्शन के लिए रायगढ़ सांसद गोमती साय के अलावा, विधायक, जिला प्रशासन के अधिकारी, पुलिस अधिकारी के अलावा बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

तिरंगे से लिपटे कर्नल विप्लव त्रिपाठी व परिवार के पार्थिव शरीर को वायुसेना के एएन-32 विमान से हवाईअड्डे पर उतारा गया। एयरपोर्ट पर शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचते ही मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं और उन्होंने फूल मालाओं से श्रद्वांजलि अर्पिल की। इसके बाद परिजनों एवं शहरवासियों ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए शहीद जवान अमर रहे नारे लगाते हुए पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान लेकर रवाना हुए इस दौरान शहर के चौक चौराहों में देशभक्ति गीत, फूलों की वर्षा से शहीद जवान उनकी पत्नी व बेटे को श्रद्वांजलि देते हुए अंतिम विदाई दी गई।

Related Posts

Leave a Comment