रायगढ़ । चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के रायगढ़ स्टेडियम के सामने साहू साइकल स्टोर के आगे सड़क पर आज शाम 4 बजे एक घटना हुई। जिसमें 12 वर्षीय साइकिल सवार बच्चे की मौत हो गई। सूचना मिलने पर चक्रधर नगर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस द्वारा घटनाकारित वाहन की पतासाजी की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार साइकिल दुकान के पास हवा डलवाने के लिए एक कार चालक ने अपने कार को खड़ा किया था और हवा डलवाया। जिसके बाद वह कार के अंदर बैठ गया। तभी अचानक वह कार का दरवाजा खोला तभी पीछे से साइकिल से आ रहा 12 वर्षीय बालक लव्य मोदी पिता अमित मोदी कार के अचानक खुलने के कारण दरवाजे से टकरा गया और अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा। इसी समय पीछे से एक टाटा सूमो कार तेज रफ्तार गति से आ रही थी जिसकी चपेट में आ कर बालक बुरी तरह घायल हो गया। बताया जा रहा है कि घटना के बाद हवा डलवाने के लिए खड़ी कार के चालक द्वारा लहूलुहान बच्चे को उठाकर स्थानीय लोगों की सहायता से अस्पताल लाया जा रहा था तभी रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया।
दुर्घटना के बाद सुमो कार चालक ने गाड़ी को सामने रोक दिया मगर बच्चे की हालत को देखने के बाद मौके की नजाकत को भांप कर चालक ने वहां से भाग जाना उचित समझा और गाड़ी लेकर चलते बना। ऐसी चर्चा है कि घटनाकारी टाटासूमो किसी पुलिस अधिकारी की है। जिसमें कार के शीशे में पर्द लगे हुए थे और सामने सायरन भी लगा हुआ बताया जा रहा है।

क्या शहर में सायकल लेकर निकलना भी बना गुनाह
शनिवार की शाम स्टेडियम के पास हुए सड़क हादसे में एक मासूम की जान चले जाने की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। एक तरफ जहां इसके लिए शहर के बेतरतीब यातायात व्यवस्था व तेज ड्राईविंग को कारण माना जा रहा है तो दूसरी ओर मुख्य मार्गो पर सड़कों के किनारे दुकानदारों द्वारा शेड लगाने के नाम से बेजा कब्जा बढ़ाकर सड़क की चैड़ाई कम करने के प्रयास को भी घटना का कारण माना जा रहा है। लोगों का कहना है कि यदि साहू सायकल के सामने कार खड़ी करने के लिए पर्याप्त जगह होती तो यह घटना नही होती। मगर दुकानदार के द्वारा शेड निकालकर सड़क किनारे को पूरी तरह से कब्जा कर लिया गया है। इस पूरे मामले में जहां एक तरफ बेजा कब्जाधारी दुकानदार के उपर कार्रवाई होनी चाहिए तो दूसरी तरफ कार का दरवाजा खोलने वाले फरार कार चालक तथा तेज वाहन चलाकर बालक को ठोकर मारकर भागने वाले कथित सरकारी गाड़ी के वाहन चालक की भी खोज खबर लेकर कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है।
इस तरह रूक सकती है दुर्घटनाएं
पिछले कुछ माह के दौरान शहर के भीतर मुख्य मार्गो पर तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले लोगों की संख्या काफी बढ़ने लगी है। इसके कारण शहर के भीतर व्यस्तम मार्गो पर आए दिन छोटी मोटी दुर्घटनाएं घटित होते रहती है। पुलिस और यातायात विभाग अगर चाहे तो शहर के प्रमुख चैक चैराहों पर लगे तथा मुख्य मार्गो पर दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद लेकर ऐसे लापरवाही वाहन चालकों पर नकेल कसना अब जरूरी हो गया है। वर्ना तो वर्तमान दौर में शहर के भीतर सायकल लेकर निकलना भी मौत को दावत देने जैसा है।
