छत्तीसगढ़ में भी मौसम ने फिर करवट बदल ली है, देर रात से प्रदेश भर में हो रही झमाझम बारिश से ज्यादातर इलाके तर बतर हो गए हैं। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण बारिश हो रही है। आज दिन भर एक-दो स्थानों पर हल्की की संभावना बताई जा रही है।
वहीं प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है, प्रदेश भर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, रायपुर के माना में सबसे ज्यादा 71.2 मिमी बारिश हुई है। वहीं प्रदेश के सरगुजा संभाग में सबसे ज्यादा तापमान गिरा है। मौसम विभाग के अनुसार 23 नवंबर से प्रदेश के न्यूनतम तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज की जाएगी।