धरमजयगढ़ के पूर्व विधायक व पूर्व संसदीय सचिव ओम प्रकाश राठिया का निधन

by Kakajee News

रायगढ़. छत्तीसगढ़ के पूर्व संसदीय सचिव एवं धरमजयगढ़ के पूर्व विधायक ओम प्रकाश राठिया का बुधवार रात 9.40 बजे कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया। सांस लेने की दिक्कत के चलते उन्हें 26 दिसंबर को रायगढ़ के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 24 दिसंबर को हुए कोरोना टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। तबीयत ज्यादा बिगडऩे पर एक दिन पहले ही उन्हें रायपुर एम्स में शिफ्ट किया गया था।
पूर्व विधायक ओमप्रकाश राठिया धरमजयगढ़ सीट से दो बार भाजपा के टिकट पर विधायक रह चुके थे। वह ऐसे आदिवासी नेता थे जो बिना किसी लाग-लपेट के अपनी बात सीधे तौर पर कहते थे। उन्हें सीधी और खरी तौर पर बात करने के लिए ही जाना जाता था। परिवार में बेटा और दो बेटियां हैं। भाजपा ने पिछली बार उनकी बहू लीनव को टिकट दिया था, लेकिन वह हार गई थीं। बेटा भी उनका राजनीति में है।
ओम प्रकाश राठिया पहली बार 2003 और फिर 2008 में विधायक चुने गए। धरमजयगढ़ में 25 सालों से कांग्रेस के ही विधायक थे। उन्होंने कांग्रेस का वर्चस्व तोड़ भाजपा का खाता खोला था। दोनों ही बार उन्होंने कांग्रेस के कद्दावर नेता चनेशराम राठिया को शिकस्त दी थी। बाद में चनेशराम राठिया के बेटे लालजीत राठिया ने ही उन्हें हराया। अभी वहां लालजीत राठिया विधायक हैं।

Related Posts

Leave a Comment