बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने उठाय मामला – कहा आज से प्रदेश के सरकारी कर्मचारी 5 दिनों की हड़ताल पर हैं, आज सुबह से स्कूल बंद है सरकारी कार्यालय बंद है, सभी विभागों के शासकीय कार्यालयों में ताला लगा हुआ है।
डीए और अन्य मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों से सरकार ने वादाखिलाफी की घोषणापत्र में जो वादे किए गए थे एक भी वादे पूरे नहीं किए गए,
हमने इस मामले में स्थगन लाया है आप चर्चा कराये।
उन्होने कहा –
छत्तीसगढ़ की हालत इतनी बदतर है कि हम चार-चार स्थगन पर चर्चा करना चाहते हैं।
आसंदी ने कहा –
चार में चर्चा कैसे संभव है,
बृजमोहन – संभव है
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा-
पूरे प्रदेशभर के और मंत्रालय के कर्मचारी सड़कों पर है और एक दिन के लिए नहीं बल्कि पांच दिनों के लिए कार्यालयों में ताला लगा है,
छत्तीसगढ़ में ऐसी स्थिति कभी नहीं आयी। पूरे प्रदेश में अफरा-तफरी मची हुई है,
आखिर जनता कहां जाए और इसका कारण ये सरकार है।
साढ़े 3 साल का समय निकल चुका है, धैर्य की सीमा टूटती जा रही है। आखिर कितनी प्रतीक्षा करें,
कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर वह बैठे हुए हैं, मुख्यमंत्री को उन्हे बुलाकर उनसे बातचीत करनी चाहिए,
पहले उनके साथ जाकर कई घोषणाएं की थी लेकिन अब सरकार में आने के बाद मंत्रियों को बोलना चाहिए कि हम आपके साथ खड़े हैं।
