प्रदेश में त्यौहारों की शुरुआत हरेली पर्व 28 जनवरी को है । ऐसे में साहू समाज के द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया | ग्राम कुहुकुहा कुरुद कार्यक्रम में साहू समाज के पदाधिकारियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहू समाज के अध्यक्ष टहल सिंह , संदीप साहू और कुरुद जनपद अध्यक्ष शारदा साहू मौजूद रहे |
इस अवसर कुरुद जनपद अध्यक्ष शारदा साहू ने कहा कि वृक्ष पुत्र के समन होता है | हमारा दायित्व होता है कि हम इसकी रक्षा करें | साथ ही पर्यवरण बचाने के लिए लोगो को एक एक पेड़ लगाने अपील की |