देश के 75वी स्वतन्त्रता वार्षिकी को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विद्युत मंत्रालय की दिशा निदेशों पर हाल ही की वर्षों में बिजली क्षेत्र में हुए तरक्की एवं बदलाव को बिजली उत्सव के रूप में उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य, पावर @ 2047 की थीम पर 25 से 31 जुलाई तक देश भर के सभी जिलों में मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर रायगढ़, जाँजगीर-चांपा एवं जशपुर जिले में एनटीपीसी लारा एवं सीएसपीडीसीएल (छ. ग.) के सयुंक्त तत्वाधान में मनाया जा रहा है। यह कार्यक्रम जाँजगीर-चांपा जिले में दिनांक 28 जुलाई को जांजगीर में एवं 31 जुलाई को सक्ति में मनाया जाएगा साथ ही रायगढ़ जिले में 28 जुलाई को रायगढ़ एवं 29 जुलाई को पुसौर (लारा) में और जशपुर जिले में 29 एवं 30 जुलाई को कुंकुरी एवं पथलगाओं में मनाया जायेगा।
इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी, लोक प्रतिनिधि, शासन एवं प्रशासन, उपभोक्ता एवं बड़ी संक्षा में स्थानीय लोग भाग लेंगे। कार्यक्रम में विद्युत मंत्रालय एवं छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी की जनहितकारी योजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा।
साथ ही नुक्कड़ नाटक की माध्यम से गाँव में बिजली आने के बाद लोगों में हुए बदलाव को फिल्म, नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की माध्यम से दिखाया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी समारोह की समापन उत्सव में माननीय प्रधानमंत्री जी विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुडते हुए बिजली उपभोक्ताओं से अपनी अनुभव को साझा करेंगे।