भूकम्प के झटके से कॉलरी में छत ढहने से दो कर्मी गंभीर, कच्चे मकानों की दीवारों पर आई दरारें

by Kakajee News

कोरिया। आज उत्पन्न भूकम्पीय तरंग का एपीसेन्टर भूसतह से लगभग 16 किमी जमीन के भीतर था। आज का भूकम्प भी मोडरेट श्रेणी का भूकम्प था जिसमें कच्चे मकान या भूसतह पर बने कमजोर बनावट को क्षति पहुंचाने में सक्षम था। स्थानीय प्रशासन निश्चित ही इसकी समीक्षा एवं प्रभाव का विश्लेषण में लग चुका होगा।


इससे पहले 11 जुलाई की सुबह 8 बज कर 10 मिनट पर कोरिया जिला मुख्यालय के पास 4.3 रिक्टर तीव्रता वाला भूकम्पीय झटका महसूस किया गया था। आज एक बार फिर से लगभग उसी क्षेत्र में रात 12 बज कर 58 मिनट पर 11 जुलाई की तुलना में अधिक तीव्रता का भूकम्प महसूस किया गया। इसकी तीव्रता मौसम विज्ञान के भूकम्प अनुभाग द्वारा 4.6रिक्टर माँपी गयी है।


18 दिनों म दूसरी बार भूकंप के झटके
18 दिनों में यह दूसरी बार है जब कोरिया में भूकम्प के झटके दर्ज किए गए हैं। इससे पूर्व 11 जुलाई को 4.4 भूकम्प की तीव्रता दर्ज की गई थी। इस बार भूकंप की तीव्रता 4.6 दर्ज की गई है।


दो कर्मचारी गंभीर
चरचा कॉलरी के कोयले खदान में नाईट ड्यूटी कर रहे दो कर्मचारी घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि अचानक छत ढह गई जिससे कर्मचारियों को चोट आई।

Related Posts