539
सरगुजा। सरगुजा संभाग में भूकंप से धरती 11.56 मिनट पर कांपी है, जिसे रिएक्टर पैमाने पर 4.7 दर्ज होना बताया जा रहा है।
भूकंप का केंद्र बिंदु सूरजपुर बताया जा रहा है, जिसकी प्रारम्भिक जद में अम्बिकापुर भी है, यहां काम कर रहे नगर पालिक निगम के कर्मचारी अच्चानक भूकम्प के झटकों को महसूस किया तो सभी कार्यालय छोड़कर बाहर निकल गए।
हालांकि धरती कांपने की यह घटना 3 से 4 सेकंड की बताई जा रही है, अभी तक इसमे किसी प्रकार के हताहत होने की कोई सूचना नही है। भूकंप की आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है, पर गूगल इस बात की पुष्टि कर रहा है।
