Raigarh News- भालू के हमले से महिला घायल, खरसिया वन परिक्षेत्र की घटना

by Kakajee News

रायगढ़। घर के बाहर बर्तन धो रही महिला पर भालू ने हमला कर दिया। इससे उसके पैर में गंभीर चोट पहुंची। मामले की जानकारी वन अमला को लगी तो तत्काल मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई की गई है। ऊक्त घटना खरसिया वन परिक्षेत्र की है।


इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक खरसिया वन परिक्षेत्र के बोतल्दा गांव के चंदन डोंगरी बस्ती में रहने वाली लक्ष्मीन पति ईश्वर कंवर शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे अपने घर के बाहर बर्तन धो रही थी। तभी जंगल से निकल कर एक भालू आ गया जिसे देख वो भागने का प्रयास की, लेकिन भालू ने उसके पैर पर हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद मामले की जानकारी वन अमला को लगी तो मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई की गई है।

इस संबंध में खरसिया वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया की घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और तत्काल आर्थिक सहायता राशि दी गई है।

Related Posts

Leave a Comment