कोरबा । कोरबा जिला NKH सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में डीलवरी के लिए भर्ती हुई महिला की मौत, परिजनों ने इंजेक्शन लगाने के बाद महिला के मुंह से झाग फेंकने पर हुई मौत का लगाया आरोप, की निष्पक्ष जांच की मांग, 12 साल बाद मिलने वाली खुशी मातम में बदली।
कोसाबाड़ी क्षेत्र में जिले के चर्चित एनकेएच सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में जांजगीर चांपा जिला निवासी ग्राम कोसमंदा से डिलीवरी के लिए आई महिला के माँ के गर्व पल रहे बच्चे की मौत हो गई राठौर परिवार की बहू की मौत की खबर परिजनों को झकझोर कर रख दिया, जिसके बाद परिजनों ने हास्पिटल में हंगामा मचाया।
परिजनों ने मृतिका पुष्पा राठौर का पोस्टमार्टम कराने और निष्पक्ष जांच की मांग की है जबकि हॉस्पिटल प्रबंधन मृतिका के परिजनों के द्वारा मारपीट का आरोप लगाया है हॉस्पिटल प्रबंधन का कहना है कि परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाह रहे थे और पुलिस को सूचना देने के कारण नाराज हुए थे और मारपीट किए हैं।
परिजनों का कहना है कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ थे l लेकिन ऑपरेशन थिएटर ले जाने के पहले जैसे ही इंजेक्शन लगाया कुछ देर उपरांत महिला के मुंह से झाग निकलने लगा और ऑपरेशन थिएटर तक भी नहीं पहुंच पाई और उसकी मृत्यु हो गई जिससे परिजनों को डॉक्टर के उपचार में संदेह जाहिर किया और पोस्टमार्टम के साथ निष्पक्ष जांच की भी मांग की, फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भेज दिया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही गर्भवती महिला की मृत्यु के कारणों का पता लग पाएगा ।
