राज्य शासन ने सरकारी सेवकों के त्यौहार अग्रिम में बढ़ोतरी कर दी है

by Kakajee News

सरकारी सेवकों को अब 10000 अग्रिम मिल सकेगा वित्त विभाग ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं, यह बढ़ोतरी 10 साल बाद की है
कर्मचारी संघ ने सरकारी सेवकों के त्यौहार अग्रिम में वृद्धि की मांग की थी मंत्रालय कर्मचारी संघ ने त्योहार अग्रिम में वृद्धि की मांग को लेकर सामान्य प्रशासन सचिव को ज्ञापन भी सौंपा था। जिसमें प्रमुख त्यौहार में 8000 से बढ़ाकर 25000 अग्रिम देने की बात कही थी। सरकार ने कर्मचारियों की मांग पर 8000 की जगह ₹10000 अग्रिम देने का फैसला किया है। त्यौहार अग्रिम स्वतंत्रता दिवस ,गणतंत्र दिवस ,दशहरा ,दीपावली ,होली ,रक्षाबंधन, ईद ,ईद उल फितर और क्रिसमस पर देने का फैसला किया गया है।

Related Posts