रायगढ़ छत्तीसगढ़ में यात्री गाड़ियों के देरी से परिचालन ओर उनके बेसमय निरस्त करने को लेकर आज एन एस यू आई व युवक कॉंग्रेश के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन का आगाज करते हुए रायगढ़ रेलवे स्टेशन में घुसकर रेल मंत्री व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रेल पटरियों पर बैठ गए।इन कार्यकर्ताओ ने पुलिस के सामने ही घण्टो रेल पटरी पर बैठकर हंगामा मचाया ओर ट्रेन परिचालन को रोक दिया।इस दौरान वहाँ मौजूद भारी पुलिस बल NSUI व युवक कॉंग्रेश कार्यकर्ताओ को हटाने के लिए काफी समय तक जूझता रहा लेकिन नारे लगाते हुए आंदोलन कारी कार्यकर्ता रेल पटरियों पर लेट गए जिनको बलपूर्वक पुलिस ने हटाया।इस दौरान पूरे रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल होने के बावजूद भी घण्टो नारे बाजी चलती रही।NSUI के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश पांडेय ने इस आंदोलन को एक चेतावनी बताते हुए कहा है कि लगातार यात्री सुविधाओं को दर किनार कर कोयले के परिवहन पर रेल मंत्री लगे हैं और रोजाना यात्री ट्रेन घण्टो देर से चल रही है।यात्री भारी परेशान हैं और गरीबो के पास आने जाने के लिए यही एक सुविधा उपलब्ध होने के बाद भी रेल विभाग 6 महिने से यात्री ट्रेनों को मनमाने तरीके से संचालित कर रहा है।उनका कहना है कि इस आंदोलन के बाद भी रेल मंत्रालय नही जागता है तो उनका अगला आंदोलन उग्र होगा।
आज के इस रेल रोको आंदोलन में जिला शहर कॉंग्रेश के अध्यक्ष अनिल शुक्ला, भारतीय राषटीय छात्र संगठन के वरिष्ठ नेता राकेश पांडेय सहित जिले व शहर के कई युवक कॉंग्रेसी ओर NSUI कार्यकर्ता उपस्थित थे।