बीजेपी के बाद अब कांग्रेस में बदलाव , महज एक नौटंकी – बीजेपी

by Kakajee News

चुनाव से पहले सभी पार्टी सक्रिय हो गई , सभी पार्टी संगठन को मजबूत करने में जुट गई । बीजेपी में बदलाव के बाद अब कांग्रेस की बारी है । कांग्रेस में बदलाव को लेकर बीजेपी का कहना है बदलाव महज एक नौटंकी है । सीनियर लीडर पार्टी छोड़ रहे है । वही कांग्रेस का कहना है कि चुनाव हो रहा है एआईसीसी का उसके बाद राज्यों में भी बदलाव संभव हो सकता है |


कांग्रेस के चुनाव को लेकर बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस का चुनाव एक नौटंकी है , सभी कांग्रेस छोड़ कर जा रहे है | उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नेता अपमानित हो रहे है | चार सौ से जयादा पदाधिकारी अब तक पार्टी छोड़ चुके है और लगातार पार्टी चुनाव हार रहे है | आज कांग्रेस छोड़ कर लोग जाने को मजबूर हो रहे है | कांग्रेस लोकतंत्र नहीं है , बोलने का छूट नहीं है |

चुनाव की कल्पना ऐसे पर्त्ये में कैसे कर सकते है | वही मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि एआईसीसी का चुनाव होने है | इसके बाद राज्यों में भी बदलाव हो सकते है | यह एक प्रकारिया है |

Related Posts