महासमुंद। जंगल में बकरी चराने गए चरवाहे पर झाड़ियों में छिपे भालू ने अचानक हमला कर दिया। चरवाहे की चीख पुकार सुनकर उसके साथियों ने मौके पर पहुंचकर भालु को भगाया जिसके बाद घायल को अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
महासमुंद जिले के पिथौरा वन परिक्षेत्र के ग्राम कैलाशपुर के जंगल में बकरी चराने गए चरवाहा आत्माराम पटेल को हिंसक भालू ने किया हमला अचानक भालू के हमले से बकरी चरवाहा की आवाज सुनकर साथियों ने हिंसक भालू को खदेड़ा। साथियों ने 112 की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा लाया गया जहां उपचार जारी है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा के डॉक्टरों ने मरीज की हालत सामान्य बताई है। मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग के फॉरेस्ट ऑफिसर पिथौरा ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित को शासन द्वारा दी जाने वाली तत्कालिक सहायता राशि 500 रुपये प्रदान की गई। पूरा मामला महासमुंद जिले के पिथौरा वन परीक्षेत्र की है।
