बंधक बनाकर लड़कियों से देह व्यापार कराने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का खुलासा, ऐसे हुआ मामले का खुलासा…….पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News

रायपुर। सुपेला पुलिस ने शुक्रवार को भिलाई के होटल लैंडमार्क में बंधक बनाकर लड़कियों से देह व्यापार कराने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का खुलासा किया है। आरोपी लखनऊ व दिल्ली से लड़कियों को जॉब दिलाने के बहाने बुलाकर जबरन देह व्यापार के धंधे में धकेलता था। इस मामले में सुपेला पुलिस ने बाजार चौक उतई से मास्टर माइंड अरुण कुमार सिंह उर्फ अमन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट व अनैतिक व्यापार की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।


इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि अरूण कुमार सिंह उर्फ अमन नाम के युवक ने एक युवती को होटल में काम दिलाने के नाम पर लखनऊ से बुलवाया, और भिलाई में देह व्यापार के लिए मजबूर कर रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस सतर्क हुई और पीडिता के बताए अनुसार होटल लैण्डमार्क सुपेला में दबिश दी। यहां पर पुलिस ने सूचना देने वाली पीडिता के साथ एक अन्य नाबालिग का भी रेस्क्यू किया।


पीडिता ने पुलिस को बताया कि अरूण कुमार सिंह उर्फ अमन ने होटल में काम दिलाने के नाम से लखनऊ से बुलाया और यहां अनैतिक व्यापार करने के लिए ग्राहकों की तलाश कर पीड़िता को जबरदस्ती देह व्यापार करने के लिए दबाव बना रहा है। इससे परेशान होकर पीड़िता ने कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना वैशाली नगर थाना प्रभारी को वाइस कॉल, वाइस मैसेज एवं वॉटसेप मैसेज के माध्यम से सूचना दी,पुलिस ने जब होटल के कमरो की तलाशी ली तो देह व्यापार संबंधी आपत्तिजनक वस्तु एवं आधार कार्ड बरामद किया गया। आधार कार्ड के से पता चला कि एक पीड़िता नाबालिक है। इसके बाद पुलिस ने पीडिता के बयान के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की। पीड़िता से मिले नंबरों के आधार पर साइबर टीम की मदद से आरोपी अरूण कुमार सिंह की जानकारी ली गई।


आरोपी अमन का मोबाइल बंद होने के बाद उसके दोस्तों से जानकारी ली गई। आरोपी को उतई बाजार चौक से गिरफ्तार किया, पुलिस ने आरोपी का मोबाइल जप्त कर जब जांच की तो उसमें बड़ी मात्रा में अश्लील सामग्री मिली। मोबाइल में कई लड़कियों की फोटोज मिली जिसे वह ग्राहकों को भेजता था। मोबाइल में वाट्सएप मैसेज के जरिए लड़कियों की फोटो भेजने के साथ ही उनके रेट भी तय होते थे।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई कर नाबालिक बालिका एवं महिला को रेस्क्यू किया गया। आरोपी के साथ आरोपी के अन्य सहयोगी होटल संचालक चेतन को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अन्य राज्यों के से जुड़े रैकेट में संलिप्त अन्य आरोपी की पता तलाश की जा रही है।

Related Posts

Leave a Comment