1 नवंबर से धान खरीदी उठने लगी मांग

by Kakajee News

एक नवंबर से धान खरीदी की मांग उठने लगी है | किसान संगठनों ने सरकार से आग्रह किया है कि एक नवंबर से धान खरीदी की जाए | बतादें कि अक्टूबर से धान की कटाई का कार्य शुरू हो जाएगा इसलिए 1 नवंबर से धान खरीदी शुरु करने की मांग किसान कर रहे है | जिससे किसानों को राहत मिलेगी । किसानो की मांग पर बीजेपी ने भी समर्थन किया है |

किसानो का का कहना है कि धान के भंडारण में किसानों को काफी समस्याएं होती है । किसानों का धान जब एकमुश्त इकट्ठा होता है तो सरकार को भी ज्यादा संख्या में बारदाने उपलब्ध कराने की जरूरत होती है । यदि एक नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत होगी तो हरूना किस्म के धान की खरीदी भी हो जाएगी और लॉन्ग वैरायटी किस्म की धान की भी खरीदी हो जाएगी । इससे किसानों को भी समस्या नहीं होगी | 1 नवंबर से धान खरीदी को लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा किसानों की मांग जायज है | किसानों की मांगों से हम सहमत है धान रखने में किसानों को होती है दिक्कत , 1 नवंबर से किसान धान की खरीदी सरकार को करनी चाहिए | बोरे की व्यवस्था करनी चाहिए ,सुचारू व्यवस्था धान खरीदी की हो सके उसके लिए सरकार को अभी से करनी चाहिए व्यवस्था | बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि लगातार यह मांग किसान कर रहे हैं बीजेपी भी कर रही है 1 नवंबर से धान खरीदी हो ताकि किसानों को समय पर अपने ध्यान को बेचने का अवसर मिले |

कांग्रेस का कहना है कि जब से हमारी सरकार बनी है ,धान खरीदी दिसंबर से शुरू हो रही है और छत्तीसगढ़ बनने से सर्वाधिक धान खरीदी हमारी सरकार ने की है हर साल लक्ष्य बढ़ते जा रहे हैं | जिस हिसाब से मानसून भी लेट हो रहा है उनको देखते हुए यह कहना धान खरीदी एक नंबर से की जा रही है , सरकार इस संबंध में किसानों के हित में निर्णय लेगी |

गौरतलब है कि धान के भंडारण में किसानों को काफी समस्याएं होती है । फसल कटाई के बाद किसानों को प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ता है । किसानों का धान जब एकमुश्त इकट्ठा होता है तो सरकार को भी ज्यादा संख्या में बारदाने उपलब्ध कराने की जरूरत होती है । यदि एक नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत होगी तो हरूना किस्म के धान की खरीदी भी हो जाएगी और लॉन्ग वैरायटी किस्म की धान की भी खरीदी हो जाएगी । इससे किसानों को भी समस्या नहीं होगी और सरकार को भी बारदाने उपलब्ध कराने में दिक्कत नहीं आएगी ।

Related Posts

Leave a Comment