बीजेपी में बदलाव , एक बार फिर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने

by Kakajee News

रायपुर। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने अपनी नई टीम की घोषणा कर दी है । अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी समीकरण को बैठाते हुए नई टीम का चयन किया गया है । वहीं बीजेपी की नई टीम को लेकर अब प्रदेश में सियासत गरमा गई है और एक बार फिर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने आ गए हैं ।

सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी बदलाव को लेकर कहां पुरंदेश्वरी बैठक में शामिल हुई उसके बाद उन्हें हटा दिया गया ,उसका दोस बस इतना था कि हमारी चुनौती जो किसान और पिछड़ा वर्ग ,सच है उन्होंने स्वीकार किया था ,इसलिए हटा दिया गया |

कांग्रेस संचार प्रमुख सुशीला आनंद शुक्ला ने भाजपा की नई टीम को लेकर कहा कि प्रदेश भाजपा में ऊपर से नीचे तक सबको बदल दिया गया है, यह फिजूल की कवायद साबित होगी । राज्य में बीजेपी जनता का भरोसा खो चुकी है ।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का कहना है की नई टीम पूरी तरीके से संतुलित है, सभी को साथ लेकर आगे चला जा रहा है। कांग्रेस के नेता हमारी सक्रियता से घबराए हुए हैं और डरे हुए हैं। किस पार्टी को कितना फर्क पड़ेगा या आने वाले विधानसभा चुनाव में दिख जाएगा।

पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि मुझे पूर्ण विश्वास है नवीन टीम पूरी ऊर्जा के साथा काम करेगी । नवाचार और समर्पण के साथ कार्य करेगी । मिशन 2023 विजय संकल्प के साथ इतिहास रचेगी । टीम के सभी साथियों को बधाई एवं शुभकामनाएं ।

Related Posts