एफडी कराने से पहले जान लें बैंकों की लेटेस्ट दरें

by Kakajee News

फिक्स डिपॉजिट पर 7% से 7.5% इंटरेस्ट रेट देने वाले बहुत से बैंक हैं। देश के प्रमुख बैंक जैसे कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक आदि 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों तक की एफडी की विकल्प देते हैं। कुछ लघु वित्तीय बैंक सामान्य ग्राहकों को 7.5% से ज्यादा इंटरेस्ट दे रहै ंहैं वहीं वर्ष्ठ नागरिकों के लिए चुनिंदा मैच्योरिटीके लिए यह 8% है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते भी इन बैंकों ने इंटरेस्ट रेट कम किए हैं। पहले यह रेट 9 प्रतिशत के आस पास था।
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के नए एफडी इंटरेस्ट रेट
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी पर 2.5% से 7.25% तक के इंटरेस्ट रेट देता है। इसकी अवधि 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों तक हो सकती है। वरिष्ठ नागरिकों को इन डिपॉजिट पर अतिरिक्त 50 बेसिस प्वाइंट का लाभ मिलता है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए इन डिपॉजिट पर 3% से 7.75% तक का इंटरेस्ट रेट मिलता है। पांच साल से कम और तीन साल से ज्यादा के मैच्योरिटी पीरियड पर बैंक सबसे ज्यादा इंटरेस्ट रेट देता है। सामान्य ग्राहकों के लिए यह डिपॉजिट पर 7.25% इंटरेस्ट रेट वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75% इंटरेस्ट रेट देता है। जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के ये एफडी इंटरेस्ट रेट 22 दिसंबर से लागू हो चुके हैं।
7-14 दिन 2.50%
15-60 दिन 3%
61-90 दिन 3.75%
91-180 दिन 4.5%
181-364 दिन 6%
1 साल [365 दिन] 6.75%

1 साल – 2 साल 7.00%
2 साल-3 साल 7.00%
3 साल- < 5 साल 7.25%
5 साल 7.00%
5 साल – 10 साल 6.50%
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस के इंटरेस्ट रेट
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक सामान्य ग्राहकों को 3% से 7% का इंटरेस्ट और वरिष्ठ नागरिकों को 3.50% से 7.50% का इंटरेस्ट देता है। 700 दिनों के मैच्योरिटी पीरियड वाले डिपॉजिट पर बैंक सबसे ज्यादा इंटरेस्ट रेट देता है। 19 अक्टूबर से यह इंटरेस्ट रेट लागू हैं।
7 दिनों से 45 दिन 3%
46 दिनों से 90 दिन 3.25%
91 दिनों से 180 दिन 4%
181 दिनों से 364 दिन 6%
365 दिनों से 699 दिन 6.75%
700 दिन 7%
701 दिनों से 3652 दिन 6.75%
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के इंटरेस्ट रेट
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के सामान्य ग्राहकों के लिए इंटरेस्ट रेट 4% से 7.50% हैं। 5 सालों पर मैच्योर होने वाले डिपॉजिट से लिए सहसे ज्यादा इंटरेस्ट रेट दिया जाता है। इसके इंटरेस्ट रेट 15 सिंतंबर से लागू हैं।
7 दिनों से 14 दिन4.00%
15 दिनों से 45 दिन 4.00%
46 दिनों से 90 दिन 5.00%
91 दिनों से 6 महीने 5.50%
6 महीने से उपर 9 महीने तक 6.25%
9 महीने से ऊपर और 1 साल से कम 6.50%
1 साल से 2 साल तक 6.75%
2 साल से ज्यादा और 3 साल तक 7.15%
3 साल से ज्यादा और 5 साल से कम 7.25%
5 साल 7.50%
5 साल से ज्यादा और 19 साल तक 7%

Related Posts