नए साल में बन सकता है आपका अपना घर, औंधे मुँह गिरे सरिया-सीमेंट के दाम, जानें

by Kakajee News

नए साल 2023 में घर बनाने का सुनहरा मौका मिलने वाला है, दरअसल, सरिया सीमेंट के दामों में काफी गिरावट हुई है। हर इंसान का अपना घर होना एक सपना होता है। हर व्यक्ति की चाह रहती है कि उसके पास अपना घर हो जिसमें वे ऐश और आराम के साथ रह सके।

यह सब केवल पैसा के बल पर ही खरीदा जाता है। इसी आस में इंसान दिन-रात को एक करते हुये मेहनत कर रहा है।

अब घर बनाना नहीं रहेगा सपना,
आज हम आपको घर, मकान बनाने के लिये उपयोग में आने वाले चीज सरिया और सीमेंट के भाव के बारे में बता रहे हैं। ताजा खबर के मुताबिक बता दें कि अभी सरिया और सीमेंट का रेट बहुत ही सामान्य स्थिति पर चल रहा है। ऐसे में यह मौका बहुत ही अच्छा और बेहतरीन है।

जानकारी के मुताबिक बता दें कि घर, मकान में उपयोग में आने वाली सामग्री सरिया और सीमेंट के दामों में उतार और चढ़ाव की स्थिति बनी रहती है, लेकिन कुछ समय से सरिया और सीमेंट के दामों में काफी सामान्य स्थिति देखने को मिली है। ऐसे में जो व्यक्ति इस समय घर मकान बनाने की सोच रहे हैं उनके लिए यह बेहतर और सुंदर मौका है।

सरिया सीमेंट की कीमतों में में आयी बड़ी गिरावट
अहम जानकारी के अनुसार बता दें कि अभी सरिया और सीमेंट के दाम काफी निचले स्तर पर चल रहे हैं। ऐसे में यह बहुत ही अच्छी खबर है उन लोगों के लिए जो अभी घर, मकान बनाने की सोच रहे हैं। सरिया के दामों की बात करें तो सरिया का रेट करीब 75000 प्रति टन के हिसाब से चल रहा है, जबकि सीमेंट के दामों की बात करें तो सीमेंट अभी 400 रुपये प्रति बोरी के नीचे आ गया है।

Related Posts

Leave a Comment

22:52