क्या थोड़ी सी शराब पीना भी हो सकता है जानलेवा? जानें WHO की चेतावनी

by Kakajee News

Desk News: अकसर लोग ये मानते हैं कि थोड़ी शराब पीने से शरीर को कोई नुकसान नहीं होता है, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO का कहना है कि थोड़ी-थोड़ी पीने से भी बॉडी में कई साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं.

WHO के मुताबिक, ऐसा कोई पैमाना नहीं है कि जिसमें यह कहा जा सके कि इतनी शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं है. द लैंसेट हेल्थ जर्नल में WHO ने कहा है कि शराब के सेवन से सात तरह के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है.

गैर संक्रामक विभाग की डॉ. कैरिना फरेरा का कहना है कि शराब की कितनी मात्रा शरीर के लिए सुरक्षित है इसको लेकर दावे के साथ कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. अल्कोहल से लिवर मुंह, पेट, ब्रेस्ट और कोलन कैंसर का रिस्क कई गुना बढ़ जाता है. अगर पहले से ही कैंसर सेल्स बढ़ रही हैं तो ये उसमें और इजाफा भी कर सकती है.

ब्रांड का भी नहीं है कोई फर्क
WHO ने कहा है कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि शराब कितनी महंगी है और कौन से ब्रांड की है. अल्कोहल का सेवन किसी भी रूप में नुकसान पहुंचाता ही है. भले ही इसे कम मात्रा में भी क्यों न लें. एक बूंद भी नुकसान कर सकती है. जितना अधिक शराब का सेवन होगा शरीर में बीमारियों का खतरा उतना ही बढ़ेगा. शराब लिवर के अलावा किडनी और आंतों तक को भी नुकसान पहुंचाती है.

जो लोग सस्ती शराब पीते हैं उनको इससे मौत होने और अस्पताल में भर्ती होने का रिस्क सबसे ज्यादा होता है. गरीब और वंचित तबके के लोगों में ऐसे मामले अधिक देखे जाते हैं. शराब की कम मात्रा भी एक स्लो पॉइजन का काम करती है. ये स्वस्थ इंसान में कई बीमारियों का कारण बन सकती है.

कैंसर समेत 200 बीमारियों का खतरा
रिसर्च में कहा गया है कि तंबाकू और सिगरेट की तरह ही शराब भी कैंसर का कारण बनती है, लेकिन लोगों को ये जानकारी ही नहीं है. शराब की वजह से कोलन कैंसर के केस में इजाफा हो सकता है. ये करीब 200 बीमारियों का कारण बन सकती है. शराब से इम्यूनिटी भी कमजोर होती है, जिससे टीबी का खतरा रहता है.

अगर कोई गर्भवती महिला अल्कोहल लेती है तो उसके बच्चे पर भी इसका प्रभाव पड़ता है.लेकिन चिंता की बात यह है कि पूरी दुनिया में शराब का सेवन करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है. WHO की सलाह है कि तंबाकू प्रोडक्ट्स की तरह ही शराब के ऊपर भी कैंसर की चेतावनी दी जानी चाहिए.

Related Posts

Leave a Comment