रायपुर । विधायक धरमजीत सिंह और विधायक प्रमोद शर्मा ले रहे प्रेस वार्ता… धरमजीत सिंह ने कहा – पार्टी सुप्रीमो और प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने आरोप लगाते हुए मुझे पार्टी से बाहर कियाया है….मैं सभी आरोपो को निराधार करार देता हूं… मुझ पर जो आरोप लागये गए है वह बबुनिया है … अमजीत जोगी अपनी कुकृत्य को छुपाने के लिए मुझे बाहर किया गया है… मैं लोरमी में लगातार पार्टी के श्रद्धा से लगा रहा …. लोरमी में मुझे वोट मिलते है पार्टी को नही … मुझे निकालने के लिए मुझ पर आरोप लगाए गए है….मुझे निकालने का असली कारण मैं बताता हूं…..
28 अगस्त को 12 बजकर 18 मिनट पर अमित जोगी अपने निवास पर आराम फरमा रहे थे… जिन्होंने मेरी पत्नी को फोन किया और बत्तमीजी की जितनी सीमा लांघ सकते थे वो उन्होंने लांघी… उन्होंने गली और गंदे शब्दो का प्रयोग किया……यह नाराजगी उनकी इसलिए थी कि मैं अमित शाह के कार्यक्रम में गया था……अगर अमित शाह के कार्यक्रम में गय्या था तो अमित जोगी को मुझसे बात करनी थी क्योकि राजनीति मे करता हु……6 बार मैं विधानसभा का चुनाव जीत चुका हूं….जितनी उम्र अमित जोगी की नही है उससे लंबी मेरी राजनीति रही है….
अमित जोगी ने 1 बजकर 50 मिनट पर मैसेज किया….की सूचना मिली है कि jccj के 2 विधायकों ने अमित शाह से मिलकर bjp में प्रवेश की पेशकश की है……लेकिन अमित शाह ने bjp की इस पेशकश को सिरे से नकार दिया है….यह बात मुझे स्वयं अमित शाह जी ने बताई है- 8 सितंबर लगभग 5 बजे के आसपास दुबारा मैसेज किया…. मेरी मम्मी की अचानक तबियत खराब होने की वजह से परेशान होकर मैंने इस तरीके की बात की…. इसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हु पापा के जाने के बाद आपने मेरा साथ दिया है आशा करता हु की आप मेरा साथ देंगे…..इसके बाद रेणु जोगी का मैसेज आया-धर्मजीत सिंह की आज के घटनाक्रम के लिए मैं अपने परिवार की ओर से हार्दिक खेद प्रकट कर रही हु…..
अमित के दुर्व्यवहार के लिए मैं शर्मिंदा हु…..विधायक धरमजीत सिंह का बयान मुझे अब पार्टी से निष्कासित किया गया है इसके लिए मैं रेणु जोगी का आभार प्रकट करता हु…..कहा जिस भी पार्टी में भी मैं जाऊंगा इसकी जानकारी ज़रूर दूंगा…..