205
कांकेर। नक्सल प्रभावित क्षेत्र दुर्गकोंदल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खुटगांव में नक्सलियों ने ग्राम पटेल की गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे उपचार हेतु अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है।
इस सबंध में मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के अंतर्गत आने वाले दुर्गुकोंदल क्षेत्र के खुटगांव में तीन नक्सली स्थानीय ग्रामीण की वेशभूषा में गांव पहुंचे और उन्होंने ग्राम पटेल नोहरसिंह दुलावी पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए।
दिनदहाड़े माइंस के पास गोली चलने की घटना से एकाएक हडकंप मच गया। गोली के वार से गंभीर रूप से घायल ग्राम पटेल को ग्रामीणों ने उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नक्सलियों के द्वारा दिनदहाड़े गोली चलाने की खबर के बाद से पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई है।
